
Businessmen gave memorandum, warning dharna
बाड़मेर. समदड़ी कस्बे के मुख्य बाजार की क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर गुरुवार को व्यापारी वर्ग लामबंद हुआ। उन्होंने एक सप्ताह में सुधार नहीं करने पर प्रशासन को धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी। इसको लेकर प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि अतिशीघ्र इस सड़क मार्ग का सुधार किया जाएगा।
मुख्य बाजार में गौर का चौक से रामेदवजी मन्दिर तक करीब आधा किलोमीटर सड़क पिछले एक दशक से बिखरा है। सड़क पर रेत पसरी होने से दिनभर वाहनोंं की आवाजाही से धूल के गुबार उड़ते है।
इससे हर दिन हजारों जनों को परेशानी होती है। इसे लेकर राजस्थान पत्रिका में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था।
इस पर व्यापारी वर्ग ने एकत्रित होकर तहसीलदार राकेश जैन, विकास अधिकारी डॉ. रामावतार शर्मा, थानाधिकारी मीठाराम चौहान, ग्राम विकास अधिकारी माधुसिंह चम्पावत को ज्ञापन सौंप कर प्रशासन की ढिलाई पर रोष प्रकट किया।
एक सप्ताह में सड़क मार्ग के सुधार की मांग की। सुधार नहीं होने पर धरना देेने व प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। निस.
बात की है
आमजन व व्यापारियों को होने वाली समस्या पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता से बात की। उन्होंने शीघ्र ही सड़क के सुधार करने की बात कही है।
- डॉ. रामावतार शर्मा, विकास अधिकारी समदड़ी
शीघ्र करवाएंगे मरम्मत
आमजन को राहत दिलाने के लिए बाजार में क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत अतिशीघ्र करवाई जाएगी।
- चम्पालाल बामणिया, सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग
Published on:
23 Nov 2019 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
