
Busy in the Patwari exchange grant, the village turned Chakraparini
पद रिक्तता बनी कोढ़ : छोटे-मोटे कार्यों के लिए भी लगते दो-तीन दिन, लोग परेशान
पटवारी आदान-अनुदान कार्य में व्यस्त, ग्रामीण बने चक्करघिन्नी
बालोतरा . तहसील पचपदरा में पटवारियों की पद रिक्तता ने ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ा दी है। एक पटवारी के जिम्मे एक से अधिक पटवार मण्डल का कार्यभार होने पर वे कभी इस पटवार मण्डल तो कभी उस पटवार मण्डल में रहते हैं। एेसे में सामान्य कार्य के लिए ग्रामीणों को कईचक्कर लगाने पड़ते हैं। एक माह से अधिक समय से पटवारियों के कृषि आदान अनुदान कार्य में व्यस्त होने से ग्रामीणों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं।
तहसील पचपदरा में पटवारियों की अधिक पद रिक्तता, पटवारियों व ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन गई है। तहसील क्षेत्र में पटवारियों के स्वीकृत पदों में से 40 फीसदी पद रिक्त है। कार्यरत पटवारियों के जिम्मे एक- दो पटवार मण्डलों का अतिरिक्त कार्यभार है। एक पटवार मण्डल से दूसरे पटवार मण्डल के बीच अधिक दूरी, काम की अधिकतता पर जहां पटवारी काम के बोझ तले दबे हुए हैं। वहीं आमजन को सामान्य कार्य के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते हंै,क्योंकि पटवारी एक जगह पर मिलते नहीं। इससे समय व धन की व्यर्थ में होती बर्बादी के साथ ग्रामीणों को अधिक परेशानियां उठानी पड़ती है।
आमजन को परेशानी
&पटवारियों के बड़ी संख्या में पद रिक्त आमजन के लिए बड़ी परेशानी बने हुए हैं। सामान्य से सामान्य कार्य के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। बाड़मेर क्षेत्र बड़ा है। सरकार शीघ्र रिक्त पद भरें।
- पुखराज गढ़वीर
पद रिक्तता की स्थिति
&तहसील क्षेत्र बड़ा होने के साथ साधनों का अभाव है। इस पर पटवारियों के बड़ी संख्या में पद रिक्त होने से आमजन को हर दिन परेशानी उठानी पड़ती है। सरकार जनहित में रिक्त पद भरें।
- पुखराज पटेल
एक माह से मिल नहीं रहे पटवारी
तहसील क्षेत्र में इन दिनों कृषि आदान अनुदान योजना का कार्य चल रहा है। इस पर पटवारी किसानों से बैंक खाता नंबर, आधार नंबर एकत्रित कर , इनकी सूचियां बना राशि संबंधित बैंक खातों में जमा करवाने के कार्य में जुटे हुए है। 2075 के कृषि आदान अनुदान के इस कार्य करने को लेकर पटवारियों का अधिकांश समय तहसील क्षेत्र में बीत रहा है। एक माह से अधिक समय से पटवार मण्डल में नहीं मिल रहे पटवारियों पर जमीन की जमा बंदी लेने, भूमि का सीमा ज्ञान, भूमि का नामांतरण, जाति, आय प्रमाण पत्र जारी करवाने आदि कार्यों को लेकर किसानों को एक से अधिक चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
Published on:
12 Feb 2019 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
