18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बायपास बना परेशानी का सबब, हो रहे हादसे

- लम्बे समय से रोड क्षतिग्रस्त, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

2 min read
Google source verification
br2501c14.jpg



बालोतरा. नगर का अधूरा व खस्ताहाल बायपास मार्ग हजारों वाहन चालकों के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है। शहर का एकमात्र बायपास मार्ग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त वहीं इसका कुछ भाग अधूरा है। इस पर वाहन चालकों के विपरीत भाग से गुजरने पर हर दिन हादसे होते- होते बचते हैं। लंबे समय से मार्ग निर्माण की जरूरत महसूस करने के बावजूद नगर परिषद के इसे नहीं करने से आमजन में रोष है।
नगर के क्षत्रियों का मोर्चा से रेलवे तीसरी फाटक बायपास मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। कई वर्ष पहले लाखों रुपए खर्च कर यहां सीसी सड़क का निर्माण किया था। इससे कई वर्ष तक आवागमन को लेकर वाहन चालकों को अच्छी सुविधा मिली। लेकिन सड़क के नीचे जल माफियाओं के बिछाई गई पेयजल लाइनों के लीकेज, क्षतिग्रस्त होने व इनकी मरम्मत को लेकर इनके खुदाई करने से मार्ग जगह-जगह से टूट गया।
मार्ग जगह जगह से खुदा हुआ है। वहीं डबल लाइन का यह मार्ग आज भी कुछ भाग में अधूरा है। इस पर परेशानी से बचने के लिए वाहन चालक विपरीत भाग से होकर गुजरते हैं। ऐसे में सड़क के एक ही भाग से वाहनों के आमने सामने गुजरने पर व्यस्त मार्ग पर हर समय हादसे होते-होते बचते हैं। यह मार्ग जिला मुख्यालय बाड़मेर, बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ा होने पर सुबह से देर रात तक हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। ऐसे में मार्ग के जगह-जगह से टूटा होने पर वाहन चालकों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। मार्ग में किसी भी प्रकार का डिवाइडर तक नहीं बना हुआ है । इस पर वाहन चालक अपनी सुविधा के अनुसार जब तब चाहे वाहन मोड कर मार्ग के एक से दूसरी ओर जाते हैं। अधूरे व टूटे मार्ग पर चालकों के सुविधा अनुसार मार्ग के विपरीत भाग से गुजरने पर हादसों में सवार, चालक चोटिल होते हैं। लंबे समय से यह स्थिति बनी हुई है। इस पर मार्ग के अधूरे छोड़े गए भाग के निर्माण के साथ इसकी मरम्मत व डिवाइडर निर्माण की सख्त जरूरत महसूस की जा रही है। लेकिन नगर परिषद कोई ध्यान नहीं दे रही है। इससे आमजन में रोष है।
नगर का बायपास मार्ग बहुत ही महत्वपूर्ण मार्ग है। इसके जिला मुख्यालय ,औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ा होने पर हर दिन सुबह से देर रात तक हजारों वाहन गुजरते हैं। मार्ग का कुछ भाग अधूरा होने के साथ इसके खस्ताहाल होने से हर दिन अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। नगर परिषद तत्काल प्रभाव से मार्ग का निर्माण करवाएं।
मार्ग के कुछ भाग पर निर्माण को लेकर स्टे लाया हुआ है। इस पर कार्य नहीं किया गया। टूटे हुए भाग की मरम्मत करवाई जाएगी।
सुमित्रा जैन सभापति


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग