
Bypass on Jaisalmer-Barmer road in Barmer
बाड़मेर. बाड़मेर-जैसलमेर-सांचौर रोड़ के लिए बाड़मेर शहर में अब बायपास बनेगा। करीब 16 किमी का यह बायपास बनने से शहर के भीतर से गुजरने वाला यातायात दबाव कम होगा साथ ही शहर का जालीपा से लेकर सांसियों का तला तक आगामी सालों में विकास होने की उम्मीद बढ़ गई है। इसके लिए भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
जैसलमेर-बाड़मेर-सांचौर राष्ट्रीय राजमार्ग 68 के लिए अभी बाड़मेर शहर के भीतर से यातायात दबाव है। रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बना है। आगे सिणधरी चौराहे पर भी ओवरब्रिज का निर्माण हुआ है।
यहां से यातायात सीधा अम्बेडकर चौराहे से सांचौर रोड़ की ओर जाता है लेकिन इससे भी यातायात की समस्या बनी हुई है। जैसलमेर रोड़ से लेकर अम्बेडकर सर्किल तक शहर में यातायात ज्यादा है और ओवरब्रिज पर भी छोटे-बड़े वाहनों की रेलमपेल रहती है।
इस तरह गुजरेगा बायपास-
राष्ट्रीय राजमार्ग के जालीपा गांव किलोमीटर संख्या 144 से बायपास शुरू होगा। यहां से जालीपा, बाड़मेर मगरा, उदयनगर, लालाणियों की ढाणी, बाड़मेर आगोर, महाबार पीथल, सांसियों का तला तक किलोमीटर संख्या 160 तक इसका निर्माण होगा। करीब 16 किलोमीटर बायपास की दूरी होगी जो टूलेन और फोरलेन रहेगा।
यह होगा विकास-
बाड़मेर शहर का विकास जैसलमेर, सिणधरी, उत्तरलाई से लेकर सांसियों का तला तक होगा। बायपास से पहले की जमीन पर शहर की आबादी का विस्तार होने की संभावनाएं आने वाले समय में बढऩी है। उत्तरलाई तक बाड़मेर शहर बढऩे लगा है अब लालाणियों की ढाणी का इलाके तक शहर की आबादी विस्तार की उम्मीद होगी।
भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया शुरू-
भूमि अवाप्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए प्रभावित काश्तकारों को 21दिन में सुनवाई होगी।
- नीरज मिश्र, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर
Published on:
14 Dec 2018 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
