6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केयर्न वेदांता के खिलाफ कल से धरने की चेतावनी

बैठक में रूपरेखा तय

less than 1 minute read
Google source verification
केयर्न वेदांता के खिलाफ कल से धरने की चेतावनी

केयर्न वेदांता के खिलाफ कल से धरने की चेतावनी

बाडमेर. केयर्न वेदांता कम्पनी की ओर से स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं देने, स्थानीय लोगों को कार्य नही देने, सीएचआर फंड प्रभावित ग्राम पंचायतों में न खर्च करने, भूमि अवाप्ति से प्रभावितों के वाहन नहीं लगाने पर तेल उत्खनन प्रभावित क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों के सरपंचों के नेतृत्व में रविवार 4 जुलाई को मंगला टर्मिनल रोड पर अनिश्तिकालीन धरने दिया जाएगा।

नगसिंह राठौड़ बांदरा ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से केयर्न वेदान्ता ने ग्राम पंचायत बांदरा, मूंढ़ों की ढाणी, कवास, काउखेड़ा, भुरटिया, आदर्श ढूंढा, लाखेटाली, रोहिली, कपूरड़ी, बोथिया, भाडखा इत्यादि क्षेत्रों में क्रुड ऑयल उत्खनन हो रहा है, लेकिन कम्पनी लगातार स्थानीय युवाओं के साथ वादा खिलाफी कर रही है।

कम्पनी के अधिकारियों को कई बार स्थानीय युवाओं को योग्यता अनुसार रोजगार देने सहित अन्य मांगों से अवगत करवाया, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा जिस पर कम्पनी के प्रति आमजन में आक्रोश है। उन्होंने बताया कि अब कम्पनी के खिलाफ संबंधित ग्राम पंचातयों के ग्रामीण 4 जुलाई से अनिचिश्तिकालीन धरने पर बैठेंगे।पंचायत समिति सदस्य हेमंत राजपुरोहित ने बताया कि धरने की तैयारियों को लेकर व्यापक रूपरेखा बनाई जा रही है।

धरने की तैयारी बैठक में नगसिंह राठौड बांदरा़, जेठाराम माली कवास, गोमाराम खोथ काउखेड़ा, भुरटिया सरपंच उत्तमचंद खोथ, पूर्व सरपंच मनोज थोरी, पंचायत समिति किरण मेघवाल, दीपाराम देवासी आदर्श ढूंढा, लाखेटाली सरपंच खींया राम मेघवाल, अलसाराम कुमावत रोहिड़ी, घमंडीराम डूडी कपूरड़ी, भाडखा सरपंच खंगाराराम कुमावत, पंचायत समिति सदस्य हेमन्त राजपुरोहित, पंचायत समिति सदस्य रूपाराम नामा, गाजी खान मेहर बांदरा उपस्थित रहे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग