
Came to take agricultural related material, death came
बाड़मेर. चौहटन कस्बे के निकट बाखासर सड़क पर धर्मपुरी मंदिर के पास रविवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में लिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
धनाऊ के पावड़ों का तला निवासी मगनाराम पुत्र तुलछाराम जाट ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भतीज प्रभूराम (35) पुत्र रुख़मनाराम जाट रविवार को कृषि कार्य की सामग्री,कीटनाशक के लिए चौहटन गया था, जो दोपहर करीब एक बजे अपनी बाइक पर सवार होकर चौहटन से धनाऊ के लिए रवाना हुआ था।
इसी दौरान धर्मपुरी छतरी के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे ट्रक चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे चपेट में लिया।
आसपास के लोग उसे लेकर सीएचसी चौहटन पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया। थानाधिकारी प्रेमाराम ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर मामला दर्ज किया और शव परिजन को सौंपा।
Published on:
28 Jan 2020 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
