
Campaign started from Jodhpur, first stop in Barmer
बाड़मेर। गूगल्स सोसायटी की ओर से महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई 'रोशनी हेल्पलाइन' को अखिल भारतीय स्तर पर एक आंदोलन के रूप में फैलाने के उद्देश्य से 'रोशनी का कारवा' कैंपेन की शुरुआत की गई है।
जोधपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को अभियान की शुरुआत झंडी दिखा कर की थी। रविवार को यह कारवां अपने पहले पड़ाव पर बाड़मेर पहुंचा।
यहा ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान में रूमा देवी को मालाणी क्षेत्र में रोशनी हेल्पलाइन के बारे में जागरूकता में सहयोग के आग्रह सहित ध्वज सौंपा गया।
पूरे देश में अभियान से बढ़ाई जाएगी जागरूकता
महिला दस्तकारों से बात करते हुए सोसायटी की अध्यक्ष सुमन अग्रवाल ने बताया कि जोधपुर से शुरू अभियान न केवल राजस्थान बल्कि देश के विभिन्न राज्यों में रोशनी हेल्पलाइन के बारे में जागरूकता बढ़ाएगा।
रूमा देवी ने बताया कि इस कैंपेन का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के नए मॉडल को अपनाना है। जहां महिलाएं सामाजिक और आर्थिक तौर पर स्वावलम्बन के साथ स्वस्थ मन-बुद्धि-काया की सनातनी परंपरा के अनुरूप खुद के साथ-साथ देश के सर्वांगीण विकास में सहभागी बनें।
Published on:
04 Nov 2019 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
