
Case filed against sarpanch and others
बाड़मेर. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिणधरी में रविवार रात सड़क हादसे में घायल युवक को रैफर करने का विरोध कर कुछ लोगों ने चिकित्सकों के साथ बदसलुकी कर मारपीट कर दी। चिकित्सकों की रिपोर्ट पर सिणधरी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
थानाधिकारी जेठाराम जयपाल के अनुसार सिणधरी खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उम्मेदाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि रविवार रात चाडो की ढाणी सरपंच ईश्वरलाल, विजयकुमार व अन्य लोग स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे।
यहां घायल मरीज मूलाराम को रैफर करने का एतराज करते हुए चिकित्सकों व अन्य स्टाफ के साथ बदसलुकी कर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। उल्लेखनीय है कि मूलाराम बाइक पर सवार होकर जा रहा था, इस दौरान आरोपी पक्ष के वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
चिकित्सकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
चिकित्सकों ने वारदात के बाद सोमवार को आक्रोश व्यक्त करते हुए उपखण्ड अधिकारी कंचन राठौड़ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
इधर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की
Published on:
15 Oct 2019 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
