8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Barmer में डॉक्टर को धमकाने के मामले ने पकड़ा तूल तो SDM ने मांगी माफी, बोले- ‘Apologies For That’

बाड़मेर में डॉक्टर को धमकाने के मामले को तूल पकड़ा देख एसडीएम ने माफी मांग ली है।

2 min read
Google source verification
SDM Badrinarayan Vishnoi

एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई

Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेड़वा में एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई का डॉक्टर को धमकाने का वीडियो वायरल हो गया था। जिसके बाद चिकित्सक संघ ने रोष जताते हुए रविवार को काली पट्टी बांधकर विरोध करने की चेतावनी दे डाली। मामले को तूल पकड़ते देख उपखंड अधिकारी ने वीडियो जारी कर तुरंत माफी मांग ली है।

एसडीएम विश्नोई ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि 1 फरवरी को एक 85 साल की वृद्धा के स्वास्थ्य ठीक नहीं होने और ज्यादा खराब होने की सूचना मिली। तहसीलदार और मैं हॉस्पीटल पहुंचे और वहां पर माहौल थोड़ा गरम था। उसके परिजन बहुत परेशान थे। वहां पर मौजूद डॉक्टर रामस्वरूप रावत को दो-तीन बार वृद्धा को चैक करने के लिए कहा।

'भावनाओं को ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं था'

उन्होंने आगे कहा कि तीन-चार बार कहने बाद भी वह अपने कक्ष से उठकर मरीज को देखने नहीं पहुंचे तो सख्ती से मैंने कुछ कह दिया। इसके पीछे मेरा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था। जिससे डॉक्टरों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। हमारे लिए मरीज जरूर था, इसलिए सख्ती से कहा था। अगर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं खेद प्रकट करता हूं। इसके लिए माफी मांगता हूं, Apologies For That, हम एक टीम भावना से काम कर रहे हैं और अच्छा काम करेंगे।

पूरा मामला…

एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान ओपीडी में कार्यरत चिकित्सक पर गुस्सा करते हुए कहा कि जो बेड पर मरीज है, उसे चैक करो। यह मेरा ऑर्डर है। साथ ही चिकित्सक को पुलिस के हवाले करने की बात भी कही। इस घटना पर बाड़मेर के चिकित्सकों ने आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही रविवार को ओपीडी के दौरान काली पट्टी बांधकर एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने की चेतावनी दी। हालांकि एसडीएम के माफी मांगने के बाद मामला दब गया।

यह भी पढ़ें : डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा ने अचानक रुकवाई रोडवेज बस, उतारे सारे यात्री; सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल