6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सभापति ने अस्पताल का किया निरीक्षण, व्यवस्था सुधार पर चर्चा

- अस्पताल परिसर व शौचालय में गंदगी देख दो नगरपरिषद सफाईकर्मी लगाने के दिए निर्देश

2 min read
Google source verification
Chairman inspected hospital

Chairman inspected hospital

बालोतरा. शहर के राजकीय नाहटा चिकित्सालय की सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन ने गुरुवार को निरीक्षण किया।

इस दौरान कई स्थानों पर गंदगी पसरी नजर आई तो शौचालय गंदगी से अटे हुए थे। पीएमओ से अस्पताल की सफाई व्यवस्था को लेकर चर्चा की।

सभापति सुमित्रा जैन गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे राजकीय नाहटा चिकित्सालय पहुंची। उन्होंने अस्पताल परिसर, अस्पताल के वार्डों व एसएनसीयू का निरीक्षण किया।

कई स्थानों व शौचालयों में गंदगी होने पर पीएमओ को समय पर साफ-सफाई करवाने को कहा। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलराजसिंह पंवार से व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा कर बेहतर व्यवस्थाएं करने की बात कही।

सभापति ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था को बेहतर रखने के दो सफाईकर्मियों को अस्पताल में लगाने के लिए नगर परिषद सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए।

और इधर....

पीएचसी पर रात्रि में पसरता सन्नाटा, नहीं मिल रही चिकित्सा सुविधा

बालोतरा. मोकलसर के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रात्रि में चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिलने से मरीजों व ग्रामीणों में आक्रोश है। इससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

पीएचसी में करीब 9-10 माह तक चिकित्सक का पद रिक्त रहा था, इसके बाद एक चिकित्सक को नियुक्त किया, लेकिन चिकित्सक की सेवाएं सिर्फ दिन तक ही सीमित हो कर रह गई है।

चिकित्सालय में रमणिया, काठाड़ी, भागवा, तेलवाड़ा, धीरा, सेला, कुंडल, मोतीसरा, मायलावास, लुदराड़ा और मवड़ी आदि दर्जनों गांवों से हर दिन औसतन एक से दो डिलीवरी के केस आते हैं, परंतु समय पर सुविधाएं नहीं मिलने पर उनकों मजबूरन आगे सिवाना, बालोतरा या जालोर जाना पड़ता है। जिस कारण आमजन को समय और धन दोनों का अपव्यय भुगतना पड़ता है।

मैं अभी तक शाम आठ बजे तक रुकता हूं। इमरजेंसी में कॉल आने पर पहुंच जाता हूं। सरकारी आवास में मरम्मत कार्य चल रहा है। कुछ दिनों बाद स्थायी निवास कर लूंगा।

- डॉ. आकाश बोड़ा, चिकित्सा प्रभारी पीएचसी मोकलसर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग