
Chairman's seat reserved for OBC in municipal elections
बाड़मेर. नगर परिषद बनने के बाद शहर की सरकार का मुखिया पहली बार अन्य पिछड़ा वर्ग का होगा। नगर निकाय चुनाव को लेकर रविवार को जयपुर में निकाली गई लॉटरी में बाड़मेर नगर परिषद सभापति की सीट ओबीसी पुरुष के लिए आरक्षित हो गई है। बाड़मेर नगर पालिका में दस साल पहले ओबीसी वर्ग में अध्यक्ष का पद आरक्षित था।
बाड़मेर नगर परिषद में कांग्रेस का शहरी सरकार में लगातार दो बार बोर्ड रहा है। इससे पहले भाजपा से ओबीसी वर्ग के बलराम प्रजापत पालिका अध्यक्ष रह चुके है।
अब दस साल बाद ओबीसी वर्ग के लिए सीट आरक्षित हो गई है। यहां अब तीसरी बार हैट्रिक बनाने को लेकर कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर होगी।
सभापति की लॉटरी निकलने के बाद चुनाव मैदान में उतरने की अटकलें शुरू हो गई है। दीपावली के बाद चुनावी रंगत जमने लगेगी।
विधायक का वार्ड भी है ओबीसी
पूर्व में निकाली गई लॉटरी में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन का वार्ड संख्या दो अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षित हुआ था। अब सभापति सीट भी ओबीसी के लिए आरक्षित हो गई है।
फैक्ट फाइल-वार्ड आरक्षण पर एक नजर
- 23 वार्ड सामान्य
- 11 वार्ड महिला सामान्य
- 12 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग
- 08 वार्ड अनुसूचित जाति
- 01 अनुसूचित जनजाति
- 55 कुल वार्ड
Published on:
20 Oct 2019 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
