10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पकिस्तान में मची खलबली: सिंधु जल समझौता सस्पेंड होने के बाद अब अटक गई 3.3 अरब की ये योजना

India-Pakistan News: सिंध पाकिस्तान के अंतिम छोर का इलाका है जहां पानी को लेकर विकट हालात है और पेयजल के लिए भी लोग तरस रहे हैं।

2 min read
Google source verification

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के सिंध इलाके में सिंधु नदी के पानी को लेकर आंदोलन तेज होने से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई है। पहलगाम हमले के बाद में पाकिस्तान जहां सिंधु जल रोकने को लेकर भारत से जद्दोजहद कर रहा है तो उधर सिंध और दक्षिण पंजाब में अंतर प्रांतीय कलह को निपटाने का संकट आ गया है। पाकिस्तान की 3.3 अरब की महत्ती ग्रीन पाकिस्तान इनिशिएटिव योजना भी अटक गई है।

सिंधु नदी का पानी पंजाब प्रांत में सबसे ज्यादा पहुंचता है और यह इलाका उपजाऊ है। सिंध पाकिस्तान के अंतिम छोर का इलाका है जहां पानी को लेकर विकट हालात है और पेयजल के लिए भी लोग तरस रहे हैं। सिंध हिन्दू बाहुल्य इलाका भी है। पाकिस्तान ने हाल ही में 3.3 अरब की ग्रीन पाकिस्तान इनिशिएटिव योजना बनाई है जिससे दक्षिण पंजाब के चोलिस्तान इलाके में 06 नहरों का निर्माण कर इस इलाके की अनुपजाऊ और शुष्क जमीन को उपजाऊ बनाने की योजना है।

बड़ा आंदोलन

यह सिंध का बड़ा आंदोलन हो गया है। इतने व्यापक स्तर पर पानी को लेकर विरोध पहले नहीं हुआ है। दूसरा पहलगाम के बाद में जो हालात विकट है, उस दौर में अब पाकिस्तान को सिंध जैसे बड़े सूबे का इतना बड़ा विरोध झेलना भी भारी पउ़ रहा है।

- डॉ. बाबूदान चारण, पाक विस्थापित

यह भी पढ़ें : खुशखबर, पाकिस्तान जा रहा पानी अगले साल से राजस्थान को मिलेगा, इन जिलों को मिलेगा जबरदस्त फायदा

पाकिस्तान दोहरा फंसा

पाकिस्तान ऐसे में दोहरा फंस गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत ने सिंधु जल समझौता तोडक़र सिंधु नदी का पानी देने से इंकार कर दिया है। इधर पाकिस्तान के ही दो सूबे सिंध और पंजाब आमने- सामने होने से अंर्तकलह को निपटाने की परेशानी खड़ी हो गई है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां तनावपूर्ण हालात, आधे जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद,एक लग्जरी गाड़ी जली हालत में मिली