चातुर्मास हमारे अंतर्मन के अंधकार को दूर करने का प्रकाश स्तंभ
बाड़मेरPublished: Jul 18, 2021 11:07:31 pm
नगर प्रवेश पर नगरवासियों में स्वागत किया


चातुर्मास हमारे अंतर्मन के अंधकार को दूर करने का प्रकाश स्तंभ
बाड़मेर. खरतरगच्छीय साध्वी मृगावतीश्री, सुरप्रियाश्रीजी, नित्योदयाश्री व अचलगच्छीय साध्वी समयगुणाश्री,श्रुतगुणाश्री आदि के चातुर्मास नगर प्रवेश पर नगरवासियों में स्वागत किया। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति के अध्यक्ष प्रकाशचंद संखलेचा ने बताया कि साध्वी मृगावतीश्री एवं साध्वी समयगुणाश्रीजी आदि का बाड़मेर नगर प्रवेश का सामैया रविवार को स्थानीय पाश्र्वनाथ जिनालय महावीर चौक कल्याणपुर में विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य में किया गया।