scriptChaturmas the lighthouse to remove the darkness of our conscience | चातुर्मास हमारे अंतर्मन के अंधकार को दूर करने का प्रकाश स्तंभ | Patrika News

चातुर्मास हमारे अंतर्मन के अंधकार को दूर करने का प्रकाश स्तंभ

locationबाड़मेरPublished: Jul 18, 2021 11:07:31 pm

Submitted by:

Dilip dave

नगर प्रवेश पर नगरवासियों में स्वागत किया

चातुर्मास हमारे अंतर्मन के अंधकार को दूर करने का प्रकाश स्तंभ
चातुर्मास हमारे अंतर्मन के अंधकार को दूर करने का प्रकाश स्तंभ
बाड़मेर. खरतरगच्छीय साध्वी मृगावतीश्री, सुरप्रियाश्रीजी, नित्योदयाश्री व अचलगच्छीय साध्वी समयगुणाश्री,श्रुतगुणाश्री आदि के चातुर्मास नगर प्रवेश पर नगरवासियों में स्वागत किया।

श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति के अध्यक्ष प्रकाशचंद संखलेचा ने बताया कि साध्वी मृगावतीश्री एवं साध्वी समयगुणाश्रीजी आदि का बाड़मेर नगर प्रवेश का सामैया रविवार को स्थानीय पाश्र्वनाथ जिनालय महावीर चौक कल्याणपुर में विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.