6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घुमंतु समुदाय के बच्चे नहीं जाएंगे पैदल, सरकार देगी साइकिलें

- छठी से ग्यारहवीं के विद्या र्थियों को मिलेगी निशुल्क साइकिलें

2 min read
Google source verification
घुमंतु समुदाय के बच्चे नहीं जाएंगे पैदल, सरकार देगी साइकिलें

घुमंतु समुदाय के बच्चे नहीं जाएंगे पैदल, सरकार देगी साइकिलें

दिलीप दवे
एक्सक्लूसीव
बाड़मेर. पीढि़यों से घुमंतु जिंदगी जी रहे परिवारों की भावी पीढ़ी अब पढ़ने के लिए पैदल स्कूल नहीं जाएगी। राज्य सरकार ने विमुक्त, घुमंतु, अर्द्ध घुमंतु समुदाय के ऐसे बच्चे जो छठी से ग्यारहवीं कक्षा में सरकारी या निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं, उनको साइकिल देने का निर्णय किया है।
घुमंतु समुदाय के उत्थान काे लेकर निर्धारित योजना की क्रिया न्विति के तहत प्रदेश में विमुक्त, घुमंतु व अर्द्ध घुमंतु समुदाय के कक्षा छठीं से ग्यारहवीं तक के राजकीय व निजी शिक्षण संस्थाओं के विद्या र्थियों को निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत आगामी सत्र में साइकिलें दी जाएगी।
प्रचार-प्रसार के निर्देश- प्रदेश में पहली बार उक्त योजना लागू की जा रही है जिस पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान ने सभी जिला शिक्षा अ धिकारियों सहित शिक्षा विभागीय अ िाकारियों, संस्था प्रधानों को इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर योजना का लाभ अ धिक से अ धिक विद्या र्थियों को पहुंचाने का आह्वान किया है।
32 जातियों के 3333 विद्या र्थी होंगे लाभा न्वित- योजना का उद्देश्य इन जातियों के बच्चों में शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ नामांकन बढ़ाना है। योजना के तहत विमुक्त जातियां नौ, घुमंतु जातियां दस व अर्द्ध घुमंतु जातियां 13 हैं जो लाभा न्वित होंगी। योजना के तहत छठीं से आठवीं तक प्रति कक्षा साढ़े तीन सौ- साढ़े तीन सौ छात्र, छात्राएं जबकि नवीं से ग्यारहवीं तक दो सौ पांच छात्र व दो सौ छह छात्राएं लाभा न्वित होंगी। इस प्रकार 1665 छात्र व 1668 छात्राएं लाभा न्वित होंगी। प्रति कक्षा में साठ फीसदी या अ धिक अंक लाने वाले ही पात्र होंगे जिनकी परिवार की आय के आधार पर वरीयता तय होगी। अंतिम स्थान पर एक से अ धिक विद्यार्थी होने पर जन्म ति थि के आधार पर निर्धारण होगा।
प्रचार-प्रसार कर करें लाभा न्वित- योजना का अ धिक से अ धिक प्रचार-प्रसार कर विद्या र्थियों को लाभा न्वित किया जाए।- जेतमालसिंह राठौड़, एडीईओ माध्यमिक बाड़मेर


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग