28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर से 50 हजार चुराए, 24 दिन बाद नारियल के साथ 41 हजार छोड़ गए चोर

-बालोतरा के रेलवे कॉलोनी बालाजी मंदिर की घटना-भयभीत चोर वापस रख गए मंदिर में रुपए

less than 1 minute read
Google source verification
मंदिर से 50 हजार चुराए, 24 दिन बाद नारियल के साथ 41 हजार छोड़ गए चोर

मंदिर से 50 हजार चुराए, 24 दिन बाद नारियल के साथ 41 हजार छोड़ गए चोर

बाड़मेर. बालोतरा के रेलवे कॉलोनी के बालाजी मंदिर परिसर में मंगलवार की सुबह का दृश्य देखकर पुजारी चौंक गए। परिसर में यहां-वहां रुपए ही रुपए बिखरे पड़े थे। जब इनको गिना गया तो यह करीब 41 हजार रुपए निकले। साथ ही एक नारियल भी यहां पर रखा मिला। पुजारी और भक्तों का अनुमान है कि गत 16 अप्रेल को हनुमान जयंती के दिन रात्रि में मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी और करीब 50 हजार रुपए चोरी हुए थे। चोर भयभीत होने के कारण रुपए वापस मंदिर परिसर में छोड़ गए।
मंदिर के पुजारी सुबह उठे तो यहां परिसर में फैले रुपए देखकर भक्तों को बुलाया। मंदिर परिसर में काफी भक्त एकत्रित हो गए। यहां वहां पैसे ही पैसे बिखरे पड़े थे। सभी को एकत्रित करके गिना गया तो यह करीब 41 हजार रुपए निकले। भक्तों का कहना है यह मंदिर के चोरी गए रुपए हैं, जो चोर भय के चलते वापस मंदिर में छोड़ गए और साथ में नारियल भी रख दिया।
पुलिस में दर्ज है मामला
प्रकरण के अनुसार बालोतरा शहर की रेलवे कॉलोनी के बालाजी मंदिर में 16 अप्रेल को रात्रि में चोरी हो गई। चोर यहां के दानपात्र और पुजारी के कमरे से करीब 50 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। पुजारी बाबूदास ने इस प्रकरण में स्थानीय थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया और बताया कि करीब 50 हजार चोरी हुए है। चोर दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें से पैसे के अलावा उनके स्वयं के कमरे से कुछ रुपए लेकर गए है। मंदिर की कुल राशि करीब 50 हजार रुपए है।