29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गाड़ी से बांधकर तोड़ा शटर, 11 मिनट में 19 लाख की चोरी

चार पांच जनों की करतूत का अंदेशावारदात को अंजाम देकर भाग गए

2 min read
Google source verification
गाड़ी से बांधकर तोड़ा शटर, 11 मिनट में 19 लाख की चोरी

गाड़ी से बांधकर तोड़ा शटर, 11 मिनट में 19 लाख की चोरी

चौहटन कस्बे में लगातार हो रही चोरी की वारदातें थम नहीं रही है वहीं आए दिन बेखौफ चोर चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। महज बीस दिन पहले आजाद नगर मौहल्ले में एक रहवासी मकान में गहने और नकदी सहित छह लाख की चोरी का अब तक सुराग नहीं लग पाया था। वहीं बेखौफ चोरों ने मंगलवार आधी रात बाद एक मोबाइल की दुकान से 11 लाख रुपयों के मोबाइल, 6 लाख की मोबाइल एसेसरी एवं दो लाख की नकदी सहित कुल 19 लाख की चोरी को अंजाम दे दिया। मंगलवार रात करीब सवा दो बजे एक मोबाइल की दुकान का शट्टर तोड़कर दुकान में घुसे अज्ञात चोरों ने फिल्मी अंदाज में महज 11 मिनट में 19 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग गए।

बेखौफ होकर दुकान तक पहुंचे शातिर बदमाशों ने दुकान के शट्टर को अपनी गाड़ी से बांधकर तोड़ दिया तथा दुकान में घुसकर 11 लाख रुपयों की कीमत के 48 मोबाइल, 6 लाख रुपयों का मोबाइल एसेसरी सामान एवं गल्ले में रखे दो लाख रुपये नकद लेकर चोर रफूचक्कर हो गए।
कम्प्यूटर एवं मोबाइल की दुकान
बुधवार सवेरे लोगों ने शटर को टूटा हुआ देखकर दुकान मालिक को सूचना दी, बाद में दुकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। चोरी की घटना को लेकर खूमाराम पुत्र देवाराम जाट निवासी नवातला राठौड़ान ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपकर बताया कि चौहटन कस्बे में छोटी पीपली के पास उसकी कम्प्यूटर एवं मोबाइल की दुकान है। वह हमेशा की तरह रात नौ बजे अपनी दुकान बन्द करके घर चला गया था, सवेरे फोन पर उसे शटर टूटे हुए होने की जानकारी मिली तब वह तत्काल यहां पहुंचा।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूछताछ
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के अनुसार रात दो बजकर 20 मिनट पर चार पांच चोर दुकान के अंदर घुसे और 11 मिनट बाद 2 बजकर 31 मिनट वारदात को अंजाम देकर बाहर निकल गए। खूमाराम ने 48 मोबाइल व मोबाइल के एसेसरी सामग्री व नकदी सहित कुल 19 लाख रुपयों की चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस को सुपुर्द की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने सहित संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की है।

अब तक सुराग नहीं
बीस दिन पहले एक रहवासी मकान में हुई चोरी का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है। कस्बे के वीरात्रा सर्किल के पास सती स्वीट होम के मालिक कानसिंह राजपुरोहित के किराए के मकान में घुसकर अज्ञात चोरों ने सोने के गहनों व नगदी सहित कुल 6 लाख से अधिक की चोरी कर ली थी जिसका अब तक सुराग नहीं लग पाया है।

Story Loader