6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर की सरकार बनाने को उमड़े शहरवासी, 76.89 फीसदी मतदान

- पुरुषों के साथ महिलाओं में भी दिखा उत्साह, 19 नवम्बर होगा फैसला

less than 1 minute read
Google source verification
शहर की सरकार बनाने को उमड़े शहरवासी, 76.89 फीसदी मतदान

शहर की सरकार बनाने को उमड़े शहरवासी, 76.89 फीसदी मतदान



बालोतरा. औद्योगिक नगरी बालोतरा की शहरी सरकार चुनने को लेकर शनिवार को मतदान हुआ। मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आया। सुबह सात बजते ही लोग मतदान केन्द्रों पर पहुंचे और वोट डाला। सुबह की गुलाबी सर्दी में मतदान को लेकर उत्साह जरूर था, लेकिन मतदाता कम थे। दस बजे के बाद मतदान ने गति पकड़ी और शहर के पैंतालीस वार्डों में मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी। इस दौरान कहीं पुरुष तो कहीं महिला मतदाता अधिक नजर आए। तीन बजे तक कतारें कम हुई, जिसके बाद मतदान की रफ्तार धीमी रही। शाम को फिर मतदान ने गति पकड़ी। इस दौरान 55070 मतदाताओं में से 42341 ने अपने मत का प्रयोग किया। जहां पुरुष मतदाताओं की तादाद 22 हजार 236 रही तो 20 हजार 126 ने अपने मत का उपयोग किया। निर्धारित समय शाम पांच बजे के बाद भी कई केन्द्रों पर कतारें दिखी। वहीं पांच बजे के बाद मतदान दल ईवीएम लेकर केन्द्र पर पहुंचे और ईवीएम जमा करवाई। उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि नगरपरिषद के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए। उन्होंने बताया कि कहीं से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। अब 19 नवम्बर को मतगणना होगी।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग