
Barmer
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान की जिला मुख्यालय पर फजीहत होती नजर आती है। शहर के प्रमुख स्थानों पर कचरा फेला होने से आमजन का चलना तक दूभर हो जाता है। वहीं परिषद की ओर से स्थाई मॉनिटरिंग नहीं होने से कर्मचारियों की ओर से खुले में कचरा परिवहन किया जा रहा है। ऐसे में केंद्र सरकारी की महती योजना का बुरा हश्र देखने को मिल रहा है। शहर के किसी भी कोने में स्वच्छ भारत मिशन की तस्वीर नजर नहीं आती।
शहर के हदय स्थल के हालात खराब
शहर के रेलवे स्टेशन, हाई स्कूल रोड, सुभाष चौक, मोक्षधाम, मेघवालों के कु एं के पास, कब्रिस्तान के पास, रॉयकॉलोनी रोड, जिला परिषद कार्यालय के बाहर, ऑफिसर कॉलानी सहित कई इलाकों में कचरे के ढेर लगे हैं। इससे यहां पर चौबीसों घंटे आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। इसके साथ ही जगह-जगह नालियां ओवर फ्लो होकर बहने लगती है। खुले में कचरा परिवहन होने के कारण पर्यावरण दुषित होता है।
कचरा निस्तारण योजना भी फेल
शहर के 40 वार्डों में कचरा एकत्रित कर निकटवर्ती गेहंू गांव में भेजा जा रहा है। यहां पर निस्तारण के लिए कोई मशीनरी नहीं होने से कचरा उड़ कर लोगों के घरों में जाता है । इस पर ग्रामीणों ने कई बार नगर परिषद का विरोध किया, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ।
सीवरेज व्यवस्था भी फेल
शहर के कई वार्डों में बिछाई गई सीवरेज लाइन की गुणवत्ता सही नहीं होने से सीवरेज भी फेल हो रही है। इसके साथ ही सीवर लाइनों को साफ करने के लिए भी कर्मचारियों के पास पर्याप्त संसाधन नहीं होने से पानी सड़कों पर ही बहता रहता है। वहीं कर्मचारी लोहे के सरिए से लाइनों की सफाई करते नजर आते हैं, जबकि अधिकांश वार्डों में इसका शुभारंभ भी नहीं हुआ है।
कर्मचारियों की कमी
नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों की कमी के चलते शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा जाती है। ऐसे में नाली व नालों में में कचरा निकालने के बाद भी कई दिनों तक कचरा पड़ा रहता है, जबकि नगर परिषद बालोतरा में बाड़मेर से अधिक कर्मचारी है। जिला मुख्यालय पर कर्मचारियों का अभाव है।
फेक्ट फाइल
40 वार्ड
1 लाख 25 हजार आबादी
25 हजार आवास
5500 प्रतिष्ठान
संसाधन
10 टैक्सियां घर-घर कचरा संग्रहण के लिए
189 सफाईकर्मी शहर में कार्यरत
पत्रिका सर्वे में यूं मिले अंक (10)
घर-घर कचरा संग्रहण- 8
सिवरेज लाइन - 00
नालियों की सफाई- 03
कचरा निस्तारण - 02
सड़क मरम्मत एवं निर्माण- 05
सुलभ शौचालय का इंतजाम- 02
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
