
थार में बरसा मेघ, कहीं हल्की बारिश तो कहीं मुसलधार
बाड़मेर. तीन माह से बारिश का इंतजार कर रहे बाड़मेर में शनिवार को एक बार फिर हल्की बारिश हुई। पूरे दिन उमस व गर्मी के बाद देर शाम बारिश का दौर शुरू हुआ। इस दौरान शहर में करीब आधे घंटे तक रिमझिम बारिश हुई। इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि तेज बारिश नहीं होने से किसान मायूस हुए। वहीं, जिले के समदड़ी, सिणधरी आदि जगहों पर भी बारिश होने से राहत मिली।
सरणू चिमनजी. शनिवार शाम को अचानक आसमान में बादल छाए और देखते ही देखते तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ जो एक घंटे तक चलता रहा। इस दौरान सरणू चिमनजी, सांजटा, सरणू पनजी, खरंटिया आदि गांवों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई।
बालोतरा. तेज गर्मी व उमस पर शनिवार को आसमान में बादल छाएं। लोगों ने वर्षा होने की उम्मीद संजोई। लेकिन वर्षा नहीं होने से आमजन व किसानों में मासूसी छा गई। कलावा व आस पास के गांवों में सामान्य वर्षा हुई। शुक्रवार आधी रात बाद बालोतरा व आस पास के गांवों में हल्की वर्षा हुई।
समदड़ी . लम्बे इंतजार के बाद समदड़ी क्षेत्र में शनिवार शाम को एक बार फि र से इन्द्रदेव मेहरबान हुए। इस दौरान तेज हवाओं के साथ अनेक गांवो में हल्की बरसात हुई। शनिवार को दिनभर की तेज गर्मी व उमस के बाद शाम को पूर्वी दिशाओं से काली घटाएं उमड़ी। समदड़ी में इस दौरान करीब बीस मिनट तक तेज बरसात होने से कस्बे के सडक़ मार्गो पर पानी का जमावड़ा हो गया ।
Published on:
22 Aug 2021 12:09 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
