
थार में भाद्रपद महीने में मानसून एक बार सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग ने बाड़मेर जिले में 24 से 26 अगस्त तक तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 25 अगस्त को जिले में कहीं-कहीं भारी बरसात की संभावना जताई गई है। इस बीच बाड़मेर में पिछले दो दिनों से मौसम के मिजाज काफी गर्म हो चुके है और अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री और न्यूनतम 28.4 डिग्री दर्ज हुआ।
बाड़मेर में बरसात का इंतजार बना हुआ है। अभी तक बाड़मेर में औसत बरसात का करीब 60 फीसदी पानी ही बरसा है। कई गांव-कस्बों में तालाब और नाडियों में पानी नहीं आया है। बाड़मेर की केवल रामसर तहसील में अभी तक अच्छी बरसात हुई है। इसके अलावा अन्य तहसील क्षेत्रों में बरसात का इंतजार है। पर्याप्त बरसात नहीं होने से कई इलाकों में बुवाई भी प्रभावित हुई है।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि पश्चिमी राजस्थान के करीब सभी जिलों में आगामी 26 अगस्त तक मानसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान पूवीं राजस्थान में कहीं-कहीं अति भारी बरसात होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं तेज बरसात 24 से 26 अगस्त के बीच होने का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राजस्थान में अधिकतम तापमान सबसे अधिक गंगानगर में 38.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं दूसरे नम्बर पर प्रदेश में बाड़मेर गर्म रहा। यहां पर दिन का तापमान करीब एक दिन की बढ़त के साथ 37.4 डिग्री दर्ज हुआ। हालांकि दिन में हल्के बादलों की आवाजाही रही। लेकिन लोग गर्मी से बेहाल रहे।
Published on:
22 Aug 2024 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
