
Collector inspected rural areas
गडरारोड. जिला कलक्टर अंशदीप ने मंगलवार को सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीय नवनिर्मित पंचायत समिति भवन व तहसील कार्यालय भवन पहुंच पौधरोपण किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने गागरिया से मुनाबाव तक सिंगल सड़क का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इस सड़क की पटरियों पर कई जगह गड्ढे होने से हादसे की आशंका रहती है।
ग्रामीणों ने पटरियों की मरम्मत व सड़क को चौड़ा करने की मांग रखी। किसानों ने सीमावर्ती क्षेत्र में लम्बे समय से पाकिस्तान से आ रही टिड्डियों व फाके से प्रभावित खेतों में नुकसान की जांच कर मुआवजा दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि गिरदावरी के बाद लगातार टिड्डियों ने खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचाया।
ऐसे में प्रभावित पटवार मंडलों में दोबारा गिरदावरी करवाने की मांग की। तिरमोही गांव के ग्रामीणों ने 3 वर्ष पूर्व खुदे ट्यूबवेल व उसके बिजली कनेक्शन व पाइप लाइन बिछाने के बावजूद पानी नहीं मिलने की शिकायत की।
तामलोर में जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल हुई। इसमें ग्रामीणों ने समस्याएं रखी। प्रधान तेजाराम कोडेचा, सरपंच हिन्दूसिंह तामलोर, उपखंड अधिकारी प्रतापसिंह, नायब तहसीलदार सवाईसिंह चारण, विकास अधिकारी गणपतराम सुथार सहित अन्य मौजूद रहे।
रामसर .
उपखंड मुख्यालय का जिला कलक्टर अंशदीप ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय पत्रावलियां, राजस्व विभाग के रिकॉर्ड की जांच की। शिव उपखंड अधिकारी प्रतापसिंह से कार्यालय की जानकारी ली। साथ महत्वपूर्ण कार्य समय पर निपटाने की बात कही। इस दौरान जूंझारसिंह, हड़वन्ताराम सहित अन्य मौजूद रहे।
Published on:
06 Nov 2019 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
