
बाड़मेर में पीजी कॉलेज की मेरिट और प्रतीक्षा सूची जारी, दोनों को फीस भरना जरूरी
बाड़मेर. शहर के राजकीय पीजी महाविद्यालय की प्रथम मेरिट लिस्ट और प्रतीक्षा सूची दोनों जारी कर दी गई है। चयनित अभ्यर्थी को 25 सितम्बर तक महाविद्यालय में आकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन करवाना है। इसके बाद ईमित्र पर फीस भरनी होगी।
प्राचायज़् प्रो एम एल गर्ग ने बताया कि प्रथम मेरिट लिस्ट के साथ-साथ प्रतीक्षा सूची में नाम वाले विद्यार्थियों को भी कागजात का सत्यापन करवाना होगा। प्रवेश के नोडल अधिकारी डॉ. आदर्श किशोर ने बताया कि विद्यार्थी को बधाई पत्र, फार्म की हार्ड कॉपी, कक्षा दसवीं और बाहरवीं की अंकतालिका, टीसी, सीसी, माइग्रेशन प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक डायरी की कॉपी, आधार कार्ड की कॉपी के अतिरिक्त बोनस या जाति का लाभ मिला है तो उसका प्रमाण पत्र लाना होगा।
किस वर्ग में कितनी रही कटऑफ
कला वर्ग में मेरिट लिस्ट सामान्य 91.6 प्रतिशत, ईडब्लूएस 84.6, ओबीसी 88.8, एससी 83.2, एसटी 47.2 और एमबीसी में 70 प्रतिशत रही। विज्ञान वर्ग बायलोजी में प्रथम मैरिट लिस्ट सामान्य 95.8 प्रतिशत, ईडब्लूएस 87.2, ओबीसी 93.8, एससी 90.4, एसटी 67.8 और एमबीसी में 87.2 प्रतिशत रही। विज्ञान वर्ग गणित में सामान्य 97 प्रतिशत, ईडब्लूएस 86.8, ओबीसी 95.4, एससी 86.4 और एमबीसी में 92.4 प्रतिशत रही।
ं
Published on:
22 Sept 2021 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
