सनावड़ा गैर नृत्य में जमा रंग, मेले में उमड़े हजारों लोग
बाड़मेर पत्रिका
निकटवर्ती सनावड़ा में गांव में धुलंडी पर गैर कलाकारों की रमक झमक परवान पर रही। सजे धजे कलाकार ढोल की थाप पर अपनी अदभूत कला का प्रदर्शन करते नजर आये। कोरोना काल के बाद पहली बार इस प्रकार का आयोजन आमजन के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। सनावडा सहित आसपास के गावों के कलाकारों ने गैर की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया।