scriptबॉर्डर की सुरक्षा में आमजन की भी भागीदारी | Common man's involvement in border security | Patrika News
बाड़मेर

बॉर्डर की सुरक्षा में आमजन की भी भागीदारी

मिल कर करें चुनौतियों का सामना

बाड़मेरFeb 23, 2020 / 12:01 am

Dilip dave

बॉर्डर की सुरक्षा में आमजन की भी भागीदारी

बॉर्डर की सुरक्षा में आमजन की भी भागीदारी

गडरारोड.
ग्राम पंचायत सुंदरा के राउप्रावि पांचला में शनिवार को सीमा सुरक्षा बल की 13वीं वाहिनी ने सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें

सुंदरा, पांचला स्कूलों को शिक्षण सामग्री, पानी की टंकियां,कैम्पर व खेलकूद सामग्री भेंट की गई।
मुख्य अतिथि डीआइजी बीएसएफ गुरपालसिंह ने कहा कि हमारे साथ आप लोग भी चौबीसों घंटे बॉर्डर पर रहते हैं, इसलिए यहां की प्रत्येक समस्याओं व चुनौतियों के आप भी हमारे साथ भागीदार है।
इन तकलीफों को हमें मिल बांट कर ही साझा करना है। सरकारी स्तर समाधान के लिए हम भी प्रयास करेंगे।
बीएसएफ के कमांडेंट, कंपनी कमांडर को बता रखा है कि बॉर्डर के ग्रामीणों को विपरीत परिस्थितियों में बीएसएफ के साधन मुहैया करवाएं।
बीमारी, अग्निकांड, दुर्घटना जैसी स्थितियों में हमारे पानी के टैंकर, छोटे वाहन एवं दवाइयां आपके लिए सदैव उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने कहा कि हमारे देश में जब से जम्मूकश्मीर से धारा 370 हटाई गई है, उसके बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है,
जिसकी वजह से वह कभी घुसपैठ तो कभी ड्रोन, गुब्बारे भेज कर नापाक हरकतें करने में लगा है।
बीएसएफ के जवान मुस्तैदी से 24 घंटे तैनात है, लेकिन इसमें आप की सजगता भी जरूरी है।
ग्रामीण सवाई सिंह राठौड़ ने कहा कि हमने देशहित में सदैव सेना व बीएसएफ का सहयोग किया है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने गांव की समस्याओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम को समादेष्टा दीपक काण्डपाल, उपखंड अधिकारी रामसर सुनील चौहान, प्रधान तेजाराम कोडेचा ने भी संबोधित किया।
द्वितीय कमान अधिकारी भूपेंद्र प्रताप व राजेश यादव रामसिंह, मंगल सिंह, खेताराम, सुरेंद्र सिंह, जेतमाल सिंह, गंगा सिंह आदि मौजूद रहे।

Home / Barmer / बॉर्डर की सुरक्षा में आमजन की भी भागीदारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो