28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब दुकान पाने की हौड़, 2 दिन में 12 आवेदन

- 27 फरवरी तक ऑनलाइन जमा होंगे आवेदन - 7 मार्च को शराब दुकानों की निकलेगी लॉटरी

2 min read
Google source verification
Competition to get liquor shop, 12 applications in 2 days

Competition to get liquor shop, 12 applications in 2 days

बाड़मेर. वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए शराब दुकानों के लिए आवेदन पत्र जमा होने शुरू हो गए हैं। दो दिन की ऑनलाइन प्रक्रिया में 12 दुकानों के लिए आवेदन विभाग को मिले हैं। कंपोजिट दुकानों की 48 करोड़ लाइसेंस राशि निर्धारित है। जिसमें 12 करोड़ की 15 दुकानों के आवेदन जमा हो चुके हैं।

राज्य सरकार की ओर से आबकारी नीति जारी होने के बाद शराब दुकानों के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 फरवरी को शुरू प्रक्रिया 27 फरवरी शाम 6 बजे तक चलेगी।

आवेदन आबकारी विभाग की ऑनलाइन साइट पर प्रस्तुत किए जा सकेंगे। इस बार शराब की दुकानें जीओ टैगिंग की जाएगी। इससे दुकानों की ऑनलाइन लोकेशन नजर आएगी। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 7 मार्च को लॉटरी जिला कलक्टर की अध्यक्षता में होगी।

यह है आवेदन शुल्क

10 लाख रुपए वार्षिक राशि वाले समूह के लिए आवेदन शुल्क 25 हजार है। वहीं 10 लाख से अधिक के समूह के लिए 30 हजार रुपए आवेदन शुल्क है। इसके अलावा अंग्रेजी शराब दुकानों के लिए आवेदन शुल्क 30 हजार रुपए है। आवेदन शुल्क नोन रिफण्डेबल है।

बाड़मेर में 167 समूह, 185 दुकानें

बाड़मेर-बालोतरा क्षेत्र में शराब दुकानों के लिए 167 समूह बनाए गए हैं, जिसमें 185 दुकानों का आवंटन होगा। यहां नगर परिषद क्षेत्र में 18 दुकानें अंग्रेजी शराब की हैं, अन्य कंपोजिट मदिरा की है। जहां अंग्रेजी व देसी दोनों शराब बेची जा सकेगी।

अंग्रेजी दुकानों की लाईसेंस दर घटाई

नई पॉलिसी के तहत नगर परिषद क्षेत्र में संचालित होने वाली अंग्रेजी शराब की दुकानों की लाइसेंस दर घटाई है। अब एक दुकान के 15 लाख रुपए जमा करवाने होंगे। जबकि गत साल 17 लाख रुपए फीस थी। वहीं समूह कंपोजिट दुकानों की लाइसेंस दर को 6 प्रतिशत बढ़ाया गया है।

जिले में शराब दुकानों की संख्या

कुल दुकानें - 185
अंग्रेजी शराब की दुकानें - 18

कम्पोजिट शराब की दुकानें - 167

- दो दिन में 12 दुकानों के आए आवेदन

शराब दुकानों के आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही है। कंपोजिट समूह की 12 दुकानों के लिए आवेदन जमा हो गए है। पहली बार ऐसा देखा गया है कि दो दिन में 12 करोड़ रुपए की दुकानों के आवेदन आए हैं। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 7 मार्च को लॉटरी निकाली जाएगी।

- संजयसिंह दुलर, जिला आबकारी अधिकारी, बाड़मेर

Story Loader