
कांग्रेस पार्टी ने जाति-धर्म से ऊपर उठ कर की जनता की सेवा- विधायक
बाड़मेर. जटिया (रैगर) समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों का रक्षाबंधन पर्व पर रविवार को स्नेह-मिलन समारोह आयोजित हुआ।
जटिया समाज मे मीडिया प्रभारी हितेश तंवर ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक मेवाराम जैन, सभापति दिलीप माली, गिरधरसिंह ने शिरकत की। विधायक, सभापति आदि का जटिया समाज की महिलाओं ने तिलक लगाकर तथा समाज के पदाधिकारियों ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।
जटिया समाज के अध्यक्ष एडवोकेट प्रेमप्रकाश चौहान ने बताया कि जटिया समाज के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। विधायक मेवाराम ने माला एवं साफा पहना पार्टी में स्वागत किया। जैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जाति-धर्म से ऊपर उठकर लोगों एवं देश की सेवा और संविधान को बचाने की राजनीति की है।
लोग कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहे हैं और पार्टी से जुड़ रहे हैं। पार्षद मिश्रीमल चौहान, सम्पतराज सुवांसिया, देवराज सुवांसिया, उम्मेद जाटोल, शिवलाल जैलिया, हुकमाराम फुलवारिया, चन्द्रप्रकाश गोंसाई, पूर्व पार्षद किशन बडेरा, भागीरथ सुवांसिया, मनोहर सिंगाडिय़ा आदि उपस्थित रहे।
Published on:
24 Aug 2021 12:14 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
