5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जाने अस्पताल के हाल, सरकार का कार्यकाल बताया बेहतर

- अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा

less than 1 minute read
Google source verification
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जाने अस्पताल के हाल, सरकार का कार्यकाल बताया बेहतर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जाने अस्पताल के हाल, सरकार का कार्यकाल बताया बेहतर


बालोतरा. प्रदेश कांग्रेस सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजकीय अस्पताल पहुंच व्यवस्थाओं को जाना और मरीजों की कुशलक्षेम पूछी। जिला कोषाध्यक्ष नरेश ढेलडिय़ा, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ऐजाज अली, नासीर चड़वा, पार्षद रफीक कुरैशी, श्रवण सुंदेशा, रावत माली, एमबीआर कॉलेज अध्यक्ष गिरधारी चौधरी, यूथ महासचिव सलीम खिलेरी, हुकमेश राठौड़ आदि नगर के राजकीय नाहटा चिकित्सालय में मरीजों की कुशलक्षेम पूछी। जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष नरेश ढेलडिय़ा ने रक्तदान किया। प्रदेश सरकार के कार्यकाल को कामयाब बताते हुए कहा कि हरेक वर्ग का ख्याल रखा गया। बालोतरा में ट्रोमा सेंटर स्वीकृत किया। कोषाध्यक्ष नरेश ढेलडिय़ा ने पीएमओ डॉ. बलराजसिंह पंवार से अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। इन्होंने पीएमओ से अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार का भरोसा दिया।

पंचायतीराज चुनाव भी मजबूती से जीतेगी कांग्रेस


बाड़मेर पत्रिका.
कांग्रेस सरकार कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में नवनिर्मित भवनों को मंगलवार को लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ। ग्राम पंचायत ढू़ंढा में ग्राम पंचायत भवन, स्कूल में कक्षा-कक्ष व राउमावि बलाऊ में कक्षा-कक्ष व जिला पेंशनर समाज भवन का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने पिछले एक वर्ष में बाड़मेर सहित पूरे प्रदेश को विकास की कई सौगात दी है। जैन ने कहा कि प्रदेश की सरकार पिछले एक वर्ष के दौरान बाड़मेर के विकास के लिए कई अहम निर्णय किए है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में पेयजल की बड़ी योजनाएं जो बीजेपी सरकार द्वारा रोक दी गई थी उनको कांग्रेस सरकार आते ही पुन: शुरू किया। उन्होंने कहा कि शहर में हुए निकाय चुनाव में आमजन ने एक तरफा कांग्रेस के पक्ष में जनादेश दिया है और अब आने वाले पंचायतीराज चुनावों में कांग्रेस मजबूती के साथ जीतेगी। कार्यक्र में जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग