28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांस्टेबल साथी के साथ उगाही के लिए पहुंचा, व्यापारियों ने पकड़ा

-कांस्टेबल व एक अन्य गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
Constable and one other arrested

Constable and one other arrested

बाड़मेर. कोतवाली थाने से महज 500 मीटर दूरी पर स्थित रेडिमेड दुकान पर शनिवार शाम उगाही करने पहुंचे कांस्टेबल व उसकी साथी को व्यापारियों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।

कोतवाली पुलिस ने दोनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई होगी।

जानकारी अनुसार कांस्टेबल प्रभुराम पुत्र गुमनाराम निवासी बायतु मादासर, हाल कांस्टेबल पुलिस लाइन रिजर्व व दिनेश पुत्र ताजाराम निवासी रतेऊ को कोतवाली पुलिस ने शांति भंग पर आरोप में गिरफ्तार किया।

पुलिस ने दोनों का मेडिकल करवाया है। दोनों पर आरोप है कि व्यापारी मनीष सिंधी की दुकान पहुंचे। यहां पर कांस्टेबल के साथ आए युवक दिनेश ने व्यापारी से 5 हजार रुपए मांगे, नहीं देने पर फंसाने की धमकी दी। व्यापारी का आरोप है कि एक बार पूर्व में दिनेश 5 हजार रुपए लेकर गया था।

- दोनों को गिरफ्तार किया है

दुकानदार मनीष सिंधी का आरोप था कि यह दोनों वसूली के लिए पहुंचे थे। हालांकि इस संबंध में पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। दोनों को गिरफ्तार किया है। नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

- रामप्रतापसिंह, शहर कोतवाल बाड़मेर