26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालोतरा नगर परिषद सेस कर का ठेका दो दिन में जारी करें : हाइकोर्ट

राजस्थान उच्च न्यायालय में बुधवार को जस्टिस निर्मलजीत कौर की पीठ में नगर परिषद बालोतरा के सेस कर ठेका जारी करने बाबत सुनवाई हुई।

2 min read
Google source verification
contract of Balotra Nagar Parishad Cess tax Release in two days-HC

contract of Balotra Nagar Parishad Cess tax Release in two days-HC

जोधपुर/बालोतरा. राजस्थान उच्च न्यायालय में बुधवार को जस्टिस निर्मलजीत कौर की पीठ में नगर परिषद बालोतरा के सेस कर ठेका जारी करने बाबत सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने नगर परिषद को दो दिन के भीतर टेण्डर खोल कर उच्च निविदाकर्ता को सेस कर ठेका जारी करने के निर्देश दिए हैं। अधिवक्ताओं के कार्यबहिष्कार के कारण परिवादियों ने स्वयं पैरवी की। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता सुरेश मेहता ने कहा कि सेस कर ठेके को लेकर उसने 2 करोड़ 77 लाख 50 हजार रुपए की निविदा लगाई है। इसके लिए उसने नगर परिषद में जमानती राशि भी जमा करवाई है। नगर परिषद के निविदा नहीं खोलने से उसे ब्याज के रूप में नुकसान उठाना पड़ रहा है।
वहीं सीईटीपी ट्रस्ट अध्यक्ष सुभाष मेहता ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि नगर परिषद के टेण्डर नहीं खोलने से ट्रस्ट को प्रतिदिन दो लाख रुपए का नुकसान हो रहा है। धन के अभाव में ट्रस्ट संचालन व उद्योग विकास का कार्य प्रभावित हो रहा है, इसलिए निविदा शीघ्र ही खोली जाए। अप्रार्थी रिद्धि-सिद्धि एसोसियट की ओर से अस्वस्थता का हवाला देते हुए कोई भी उपस्थित नहीं हुआ तथा अपने कर्मचारी को प्रार्थना पत्र देकर भेजा। नगर परिषद की ओर से आयुक्त आशुतोष आचार्य ने पक्ष रखा।

बिठूजा व कीटनोद में जागरूकता शिविर आज

बालोतरा. नगर में 31 मई को विव तंबाकू दिवस पर रैली व जागरूकता शिविर आयोजित होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष देवेंद्र कच्छवाहा के मार्ग दर्शन में सुबह आठ बजे न्यायालय परिसर से रैली निकलेगी। इसमें शामिल छात्र आमजन को तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान की जानकारी देंगे। इसके बाद ग्राम पंचायत बिठूजा व कीटनोद में तंबाकू के दुष्परिणामों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विधिक जागरूकता शिविर आयोजित होंगे। पूर्णकालिक सचिव आरती महेश्वरी ने यह जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष देवेंद्र कच्छवाहा के मार्ग दर्शन में सुबह आठ बजे न्यायालय परिसर से रैली निकलेगी।

बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग