28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर हो गई सख्ती शुरू, केरल-महाराष्ट्र से आने वाले कोरोना संदिग्धों की जांच

-72 घंटे पहले की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी-कोरोना संदिग्धों के लिए जा रहे हैं नमूने-बाड़मेर जिले में गांधव और काठाड़ी में लगाई चैक पोस्ट

2 min read
Google source verification
फिर हो गई सख्ती शुरू, केरल-महाराष्ट्र से आने वाले कोरोना संदिग्धों की जांच

फिर हो गई सख्ती शुरू, केरल-महाराष्ट्र से आने वाले कोरोना संदिग्धों की जांच

बाड़मेर. अन्य प्रदेशों में कोरोना के मामले बढऩे के चलते जिले की सीमाओं पर फिर से सख्ती शुरू हो गई है। चिकित्सा विभाग की टीम काठाड़ी और गांधव चौकी पर तैनात है और यहां पर महाराष्ट्र और केरल से आने वाली बसों के यात्रियों की जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। यहां पर पुलिस की तैनाती भी की गई है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों के बाद बाड़मेर में दो स्थानों पर फिर से चैक पोस्ट स्थापित कर दी गई। इसके साथ ही अन्य प्रदेशों से विशेषकर महाराष्ट्र व केरल से आने वालों से कोरोना की पिछले 72 घंटे में करवाई जांच की नेगेटिव रिपोर्ट मांगी जा रही है।
लक्षण दिखने पर लिए जा रहे नमूने
टीमों की ओर से उक्त प्रदेशों से आने वाले यात्रियों में सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण नजर आने पर उनकी सैम्पलिंग की जा रही है। गांधव चैक पोस्ट पर सोमवार को 9 नमूने लिए गए हैं। साथ ही कोरोना संदिग्धों को क्वारंटीन रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
6 घंटे टीम की तैनाती
दोनों स्थानों पर सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक टीमों की तैनाती है। इस दौरान आने वाली बसों को रोककर जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। पुलिस का इसमें सहयोग लिया जा रहा है। वहीं जानकारों का कहना है कि गांधव मार्ग से बाड़मेर जिले में महाराष्ट्र से आने वाली बसों का सिलसिला तड़के 3 बजे से ही शुरू हो जाता है। ऐसे में इन बसों में आने वाले यात्री बिना किसी जांच के बाड़मेर में प्रवेश कर रहे हैं, जो खतरा बन सकते हैं।
दो स्थानों पर है चैक पोस्ट
बाड़मेर जिले में दो स्थानों पर चैक पोस्ट पर चिकित्सा विभाग की टीमें तैनात की गई है। जो कोरोना के लक्षण नजर आने पर नमूने भी ले रही है। सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक गांधव और काठाड़ी में चैक पोस्ट पर तैनात रहती है।
डॉ. बीएल विश्नोई, सीएमएचओ बाड़मेर

Story Loader