
Corona, the girl was misled, met before getting a blo
बाड़मेर.
बालोतरा शहर में रविवार को स्पा सेंटर पर में काम करने वाली युवती को कोरोना पॉजीटिव मिला है। इसके बाद मरीज के करीब एक डेढ़ घंटा नहीं मिलने से प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने दौड़ भाग शुरू कर दी। प्रशासन ने इसे उपचार के लिए कोविड सेंटर भिजवाया।
नाकोड़ा रोड़ पर एक स्पा सेंटर में काम करने वाली कुछ युवतियां व महिलाएं 8 जून को मुंबई से एक कार से 9 जून को उदयपुर पहुंची। 9 से 11 तक ये यहां रही। इसमें से दो युवतियां 12 जून को नाकोड़ा रोड़ स्थित एक स्पा सेंटर पहुंची। यहां से यह टैक्सी में सवार होकर बालोतरा नाहटा अस्पताल चिकित्सालय पहुंची। यहां इनके सैंपल लिए गए। इसके बाद नाकोड़ा रोड़ स्थित एक फ्लैट में रहने को चली गई। रविवार को आई रिपोर्ट में इसमें से एक को कोरोना पॉजीटिव मिला।
जसोल चिकित्सा प्रभारी डा. सौरभ शारदा, चिकित्सा विभाग खंड कार्यक्रम अधिकारी विजयसिंह व टीम यहां पहुंची। कोरोना पॉजीटिव को कोविड केयर सेंटर व इसके साथ अन्य रहने वाली युवती व भोजन पहुंचाने का काम करने वाले युवक को सरकारी क्वारंटइीन सेंटर भिजवाया गया।
युवती ने किया गुमराह
जानकारी अनुसार रविवार को आई रिपोर्ट पर इसे फोन लगाकर कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी दी। इसके बाद चिकित्सा टीम ने इसे फोन लगाया तो इसने बताया कि हम मुंबई घूमने आए थे औश्र यहां से निकल गए है। इसके बाद फोन स्वीच ऑफ मिला। अधिकारी नाकाबंदी करवाने के लिए थाने पहुंचे लेकिन इसके करीब एक डेढ़ घंट बाद इसके मोबाइल ऑन करने व इससे हुई बात पर फ्लैट में मिलने पर इन्होंने राहत की सांस ली।
पुलिस पहुंची स्पा सेेंंटर , करवाए बंद
स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती की कोराना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने पर बालोतरा पुलिस थाने की टीमें नाकोड़ा रोड़ स्थित स्वामी बुद्धा स्पा सेंटर बालोतरा में पचपदरा रोड़ स्थित रॉयल स्पा व मेगा हाइवे बायपास स्थित मून लाइट बुद्ध स्पा सेंटर पहुंची। इस दौरान नाकोड़ा रोड़ व पचपदरा रोड़ के स्पा सेंटरों को पुलिस ने बंद करवा व उनके बाहर प्रचार-प्रसार के लिए लगाए बैनर व होर्डिंग बोर्ड को तुरंत हटवा दिया। इन स्पा सेंटर्स में मसाज के लिए अन्य प्रदेशों से युवतियों को लाया जाता है।
कार्यवाही होगी
स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर सभी स्पा सेंटर को पुलिस ने बंद करवा दिया है। इनके बाहर लगे हॉर्डिंग बोर्ड को भी हटवाया गया है। इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।- सुभाषचंद्र खोजा, पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा
Published on:
15 Jun 2020 06:49 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
