28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर में होगी कोरोना की जांच, आरटी-पीसीआर मशीन पहुंची

मशीन के इंस्टालेशन के बाद शुरू होगी जांच कोरोना की जांच के लिए जोधपुर नमूने भेजे जाते है

less than 1 minute read
Google source verification
बाड़मेर में होगी कोरोना की जांच, आरटी-पीसीआर मशीन पहुंची

बाड़मेर में होगी कोरोना की जांच, आरटी-पीसीआर मशीन पहुंची

बाड़मेर। बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में आगामी कुछ दिनों में कोरोना की जांच शुरू होगी। इसके लिए आरटीपीसीआर मशीन बाड़मेर पहुंच चुकी है।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर मशीन के इंस्टॉलेशन के साथ कोरोना जांच की प्रक्रिया शुरू होगी। अब तक कोरोना की जांच के लिए जोधपुर नमूने भेजे जाते है। कई बार इसकी रिपोर्ट आने में देरी लगती है। इस दौरान संदिग्ध और संक्रमित मरीज साथ-साथ रहने से संक्रमण फैलने का भी खतरा रहता है। स्थानीय स्तर पर जांच शुरू होने से इस पर अंकुश लगेगा।
कॉलेज की प्रयोगशाला में होगी जांच
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एन. डी. सोनी ने बताया कि मशीन को मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में लगाया जाएगा। इसके लिए निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। कोरोना वायरस की जांच के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च से स्वीकृति ली जा रही है। मशीन को इंस्टॉलेशन के बाद एक नमूने की जांच करके आइसीएमआर को भेजी जाएगी। वहां विशेषज्ञ मशीन की प्रामाणिकता की जांच करेंगे। इसके साथ ही बाड़मेर में कोरोना की जांच का कार्य शुरू हो जाएगा।