
95 को लगाया कोरोना का टीका
बाड़मेर. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बाड़मेर के सहयोग से माहेश्वरी पंचायत संस्थानभवन में बुधवार को 95 व्यक्तियों के चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहनलाल व नोडल ऑफिसर किशोरकुमार के सानिध्य में टीकाकरण किया गया। माहेश्वरी पंचायत संस्थान, बाड़मेर के अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बाड़मेर के सहयोग से कोविड-19 वैक्सीनेशन टीकाकरण महाभियान में एएनएम दुर्गा तेजस्विनी व राजबाला, अध्यापक पुरुषोत्तमदास व वसीम वेग ने सेवाएं दी। इस दौरान पार्षद व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए मोहल्ला प्रभारी नियुक्त
बाड़मेर. रावणा राजपूत समाज बाड़मेर ने समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए मोहल्ला प्रभारी नियुक्त किए हैं। नगर अध्यक्ष देवी सिंह राठौड़ व जिला युवा अध्यक्ष जयमल सिंह परिहार ने बताया कि इस वैश्विक करोना महामारी में शहर में अधिकतर समाज बंधुओं का धंधा या मजदूरी बन्द हो गई, उनका चयन कर समाज के लोगों की ओर से सहायता प्रदान कर सके इसको लेकर मोहल्ला प्रभारी मनोनीत किए गए हैं।
जरूरत समाज बन्धुओं की सूची बना नगर महामंत्री हरिसिंह राठौड़ को भेजने के निर्देश दिए गए। जयमल सिंह परिहार ने सभी युवाओं से आह्वान किया कि वे जरूरतमंद लोगों की सूची बनाने में सहयोग प्रदान करें।
Published on:
06 May 2021 01:11 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
