28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्षद बनाएंगे शहर में 5500 सौ स्वच्छता कार्यकर्ता

-जीत के बाद नवनिर्वाचित पार्षदों ने ईश्वर को साक्षी मानकर ली है शपथ- सप्ताह में दो घंटे करेंगे श्रमदान

less than 1 minute read
Google source verification
Councilors will make 5500 hundred sanitation Activist in city

Councilors will make 5500 hundred sanitation Activist in city

बाड़मेर. नगर निकाय चुनाव 2019 में नव निर्वाचित पार्षदों ने जीत के बाद ईश्वर को साक्षी मानते हुए शपथ ली है कि वह शहर को साफ सुथरा रखने में पूर्ण सहयोग करेंगे।

स्वयं तो स्वच्छता में सहयोग करेंगे ही इसके साथ 100 अन्य लोगों को इस अभियान से जोड़ेंगे। ऐसे में शहर के 55 पार्षद मिलकर 5500 स्वच्छता कार्यकर्ताओं को प्रेरित करेंगे जो कि शहर को साफ सुथरा रखने में सहयोग करेंगे।

नव निर्वाचित पार्षदों ने वर्ष में 100 घंटे अर्थात सप्ताह में 2 घंटे स्वेच्छा से स्वच्छता कार्य करने की शपथ ली। इसके साथ वार्ड में अन्य लोगों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करने की शपथ ली है। वहीं स्वच्छता का संदेश घर-घर पहुंचाने व इसकी नियमित मॉनिटरिंग का भी संकल्प लिया गया है।

स्वच्छता अभियान में मिलेगा सहयोग

सरकार की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में 100 कार्यकर्ता जुडऩे से शहर साफ सुथरा रहेगा। दूसरी तरफ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुडऩे से अभियान को सफलता मिलेगी।

अन्य लोगों को मिलेगी प्रेरणा

पार्षदों की ओर से सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करने पर आस-पड़ोस व अन्य लोगों को स्वच्छता कार्य के लिए प्रेरणा मिलेगी। ऐसे में शहर में स्वच्छ वातावरण मिलेगा। वहीं शहर की सबसे बड़ी समस्या का समाधान भी होगा।