6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर में 6 बीजेपी और 4 में कांग्रेस, बालोतरा में 8 में भाजपा की जीत

बाड़मेर बालोतरा नगरपरिषद चुनावों की काउंटिंग शुरू हो गई है। पहले परिणाम में बालोतारा में 10 में से 8 वार्ड में भाजपा जीती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Counting of city council elections begins

Counting of city council elections begins

बाड़मेर. बाड़मेर बालोतरा नगरपरिषद चुनावों की काउंटिंग शुरू हो गई है। पहले परिणाम में बालोतारा में 10 में से 8 वार्ड में भाजपा जीती है।

बाड़मेर में अब तक के नतीजों में भाजपा 6 और कांग्रेस के 4 पार्षद जीते हैं। आने वाले एक घंटे में शहर की सरकार सामने होगी।

काउंटिंग को लेकर अभी तक किसी प्रकार की अप्रिय वारदात नहीं हुई है। सुबह 8 बजे नीयत समय पर दोनों जगह काउंटिंग प्रारंभ हो चुकी है।

जीत का जोश आने लगा नजर

जहां पर जीत हो रही है, वहां पर प्रत्याशियों के समर्थकों व कार्यकर्ताओं में जोश नजर आ रहा है। यहां पर मिठाइयां बंट रही है, वहीं पर लोग मालाएं लेकर इंतजार में है कि कब प्रत्याशी पहुंचे और उनका स्वागत किया जाए।

सर्दी के बावजूद उत्साह

तेज सर्दी और शीतलहर के बाद भी जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। शहर की सरकार को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह का माहौल है।

मतगणना स्थल पर वायरलैस सेट- मतगणना स्थल पर एंटी सबोटाज जांच- यातायात पर रहेगी निगरानी- मतगणना के समय अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई- 2 क्यूआरटी टीम तैनात- 250 पुलिसकर्मी तैनात- सीसीटीवी कैमरों से नजर

तीन जगह बेरिकेड्स लगाए मतगणना को लेकर शहर के कॉलेज रोड पर रोडवेज बस स्टैण्ड, रामूबाई स्कूल के सामने व गे्रफ के पास बेरिकेड्स लगाए हैं। यहां पुलिस व आरएसी के जवान तैनात। विभिन्न गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए सादा वस्त्रधारी पुलिसकर्मी भी तैनात।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग