6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड-19 वार रूम, मदद के फोन का रहा इंतजार

-जिला अस्पताल में किया गया है स्थापितकोविड वार रूम लगातार 24 घंटे तीन पारियों में कार्यरत

less than 1 minute read
Google source verification
कोविड-19 वार रूम, मदद के फोन का रहा इंतजार

कोविड-19 वार रूम, मदद के फोन का रहा इंतजार

बाड़मेर. कोविड-19 के बढ़ते मामलों को रोकथाम व पीडि़त तथा परिजन की मदद व चिकित्सकीय सहायता के लिए राजकीय चिकित्सालय में वारू रूम स्थापित किया गया है। यहां पर गुरुवार दोपहर तक मदद व जानकारी आदि के साथ कोई भी शिकायत नहीं मिली। कार्मिक यहां पर तैनात थे। वहीं संपर्क पोर्टल पर भी कोविड को लेकर बाड़मेर जिले की कोई शिकायत नहीं होने की जानकारी सामने आई। यहां पर 181 हैल्पलाइन से संपर्क किया जा सकता है। कोविड वार रूम लगातार 24 घंटे तीन पारियों में कार्यरत रहेगा। -------------------
वाररूम से यह मिलेगी मदद
-कोविड-19 के बिना लक्षणों वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में चिकित्सकीय सलाह -कोविड डेडीकेटेड अस्पतालों में खाली बैड (आईसीयू/ऑक्सीजन/सपोर्टेड/वेन्टीलेटर) की सूचना
- प्राप्त सूचना, शिकायत पर तत्काल मरीज/परिजन से दूरभाष पर सम्पर्क कर समस्या को आधे घंटे में आवश्यक रूप से समाधान
-किसी दवा की मांग पर यथा संभव नजदीकी चिकित्सा केन्द्र के माध्यम से मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के तहत मरीज को दवा उपलब्ध करवाना
-लक्षणों वाले मरीजों द्वारा उपचार के लिए कोविड डेडीकेटेड अस्पताल में भर्ती के आग्रह पर डेडीकेटेड कोविड अस्पताल/कोविड उपचार के लिए अधिकृत अस्पताल में एम्बुलेंस के माध्यम से आवश्यक रूप से भर्ती करवाना


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग