29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर में संक्रमित मरीज घटे, कोरोना के वार्ड हो रहे खाली

-मरीजों में आ रही लगातार कमी-डिस्चार्ज के बाद जिला अस्पताल में केवल 9 संक्रमित भर्ती मरीज कम होने पर उन्हें अब प्रथम मंजिल पर शिफ्ट

less than 1 minute read
Google source verification
बाड़मेर में संक्रमित मरीज घटे, कोरोना के वार्ड हो रहे खाली

बाड़मेर में संक्रमित मरीज घटे, कोरोना के वार्ड हो रहे खाली

बाड़मेर. कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार घटते जा रहे हैं। भर्ती मरीजों की संंख्या में अब काफी देखी जा रही है। जिले के 11 कोविड सेंटर्स में अब केवल 26 मरीज भर्ती है। बाड़मेर जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में मरीज कम होने पर उन्हें अब प्रथम मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया है। इसके चलते नीचे के वार्ड खाली हो गए हैं।
जिला अस्पताल में पहले 40 से अधिक मरीज भर्ती चल रहे थे। लेकिन लगातार मरीजों में आ रही कमी के चलते अस्पताल में शुक्रवार को केवल 9 मरीज भर्ती थे। अब कोरोना के लिए बनाए गए वार्ड खाली हो रहे हैं। जिले के कोविड सेंटर्स पर भी अब नहीं के बराबर संक्रमित उपचाराधीन है।
आईसीयू में केवल 1 संक्रमित भर्ती
शुक्रवार को कोविड आईसीयू में केवल 1 संक्रमित भर्ती रहा। वहीं इससे पहले संक्रमण के दौरान यहां पर लगे 6 बैड फुल ही रहते थे। वहीं किसी को डिस्चार्ज होने पर उस बैड के लिए मरीजों भी कतार में मिलते थे। अब स्थितियां बदलने पर आइसीयू में भी बैड खाली रहने लगे हैं।

Story Loader