28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर : 14 दिन में हो गए 400 से 800 पॉजिटिव

जिले में कोरोना के 25 नए पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 816 पर -गांधी चौक डिस्पेंसरी में कोरोना जांच नमूने लेने का काम शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
बाड़मेर : 14 दिन में हो गए 400 से 800 पॉजिटिव

बाड़मेर : 14 दिन में हो गए 400 से 800 पॉजिटिव

बाड़मेर. बाड़मेर में कोरोनो मरीजों का ग्राफ बढ़कर 800 के आंकड़े को पार कर गया। जिले में शुक्रवार को 25 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें 10 बाड़मेर तथा 9 बालोतरा शहर व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से हैं।
सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि जिले में कुल 25 संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमित की संख्या 816 हुई है। बाड़मेर शहर की राय कॉलोनी 3, फकीरों का कुआं 3, महावीर नगर 3, सरदारपुरा व बाड़मेर आगोर का 1-1 तथा एक केस गुड़ामालानी का है। वहीं बालोतरा क्षेत्र में 13 पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें बालोतरा शहर के 9, जसोल, महिलावास, कुसीप व नेवाई में 1-1 केस मिले हैं।
बाड़मेर के 25 संक्रमित जोधपुर में भर्ती
जिले के 25 संक्रमित मरीज जोधपुर के अलग-अलग चिकित्सा संस्थानों में भर्ती है। वहीं अब तक जोधपुर में बाड़मेर जिले के 34 लोगों के नमूनों की जांच हुई है।
सिटी डिस्पेंसरी में नमूना संग्रहण शुरू
बाड़मेर शहर के गांधी चौक सिटी डिस्पेंसरी में शुक्रवार से कोरोना नमूने लेने का काम शुरू हो गया। अब शहर में कोविड ओपीडी व डिस्पेंसरी में मरीज अपने नमूने दे सकते हैं।
कोविड सेंटर से 5 डिस्चार्ज
बाड़मेर के कोविड सेंटर से शुक्रवार को पांच जनों की दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया ने बताया कि पांचों को 14 दिन होम क्वारंटीन में रहने की हिदायत दी गई है।
14 दिन में हो गए 400 से 800
बाड़मेर जिले में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। गत 3 जुलाई को कोरोना के मरीज एक दिन में 400 का आंकड़ा पार करते हुए 421 हो गए थे। उसके बाद केवल 14 दिन में पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़कर 816 तक पहुंच गया है।