5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनरेगा से रोजगार एवं महिला सशक्तीकरण के साथ परिसंपत्तियों का हुआ सृजन – कलक्टर

.पूरा काम,पूरा दाम विशेष अभियान का शुभारंभ

2 min read
Google source verification
मनरेगा से रोजगार एवं महिला सशक्तीकरण के साथ परिसंपत्तियों का हुआ सृजन - कलक्टर

मनरेगा से रोजगार एवं महिला सशक्तीकरण के साथ परिसंपत्तियों का हुआ सृजन - कलक्टर

बाड़मेर. जिले में बुधवार को मनरेगा के तहत पूरा काम,पूरा दाम विशेष अभियान की शुरुआत जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने भादरेश तालाब में मिट्टी की खुदाई कर की।

उन्होंने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप श्रमिकों से पूरा काम करने के दायित्व का निर्वहन कर पूरा दाम प्राप्त करने का आह्वान किया।जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा कि मनरेगा कुशल एवं अकुशल श्रमिकों के लिए वरदान साबित हुई है। स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने के साथ महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिला है। इससे परिसंपत्तियों का सृजन हुआ है। कोरोना काल के दौरान मनरेगा की बदौलत प्रवासियों एवं अन्य लोगों को रोजगार मिला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि श्रमिकों को उनकी ओर से किए जाने वाले काम के एवज में पूरा भुगतान मिले। इस अभियान के दौरान पांच-पांच के गु्रप में काम करते हुए श्रमिकों को पूरी मजदूरी दिलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

मीणा ने पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान के बारे में अवगत कराने के साथ ग्रामीणों से रोजगार की उपलब्धता एवं जनसमस्याओं, मेटों से कार्य आवंटन के बारे में जानकारी दी।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि राज्य सरकार ने पूरा काम, पूरा दाम विशेष अभियान की पूरे प्रदेश में शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान सरकार का मनरेगा पर विशेष फोकस रहा जिससे कि प्रवासियों को इसके जरिए रोजगार मिल सके।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में दैनिक मजदूरी 220 रूपए है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में दैनिक मजदूरी220 रूपए है। प्रतिदिन प्रत्येक श्रमिक को पूरी मजदूरी मिले,इसके लिए निर्धारित कार्य आवश्यक रूप से पूरा करने का प्रयास किया जाए।

गिरधरसिंह, अलाराम प्रजापत ने आभार जताया। बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुरेश कविया, अधिशासी अभियंता राजेन्द्र चौधरी, सहायक अभियंता रामलाल जैन, सरपंच भूरी देवी, अक्षयदान बारहठ उपस्थित रहे। संचालन मांगूदान ने किया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग