6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 अवैध पिस्टल और 19 कारतूस बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की अवैध हथियारों पर बड़ी कार्रवाई

2 min read
Google source verification
5 अवैध पिस्टल और 19 कारतूस बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार

5 अवैध पिस्टल और 19 कारतूस बरामद, 4 आरोपी गिरफ्तार

बालोतरा शहर पुलिस ने अवैध हथियारों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 अवैध पिस्टल देशी कट्टे व 19 जिंदा कारतूस बरामद किए। लंबे समय बाद पुुलिस की इस बड़ी कार्रवाई पर बदमाश व अपराधी प्रवृति के लोग गिरफ्तारी को लेकर डरे हुए दिखाई दिए।

जिला पुलिस की ओर से अवैध हथियार व मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व वृताधिकारी नीरज शर्मा के निर्देशन में बालोतरा थानाधिकारी उगमराज सोनी के नेतृत्व में नौ जवानों की विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस टीम ने निरंतर अवैध हथियार व मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों पर नजर रखने के साथ मुखबिर की सूचना, तकनीकी सहायता से अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों व आपराधिक प्रवृति के संदिग्ध लोगाें को चिन्हित किया।
धरपकड़ व नाकाबंदी
बालोतरा में अलग-अलग स्थानों पर धरपकड़ व नाकाबंदी कर चार आरोपियाें को दस्तयाब किया। टीम ने बालोतरा के निवासी नूरानी मोहल्ला निवासी इमरान (23) पुत्र फरीद खां मोयल मुसलमान को दस्तयाब किया। वहीं उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल देशी कट्टा बरामद किया। जबकि छतरियों का मोर्चा बालोतरा से मारवाड़ जंक्शन निवासी देवेंद्र (58 ) पुत्र सुरा नायक को दस्तयाब किया। उसके कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसी तरह खेड रोड़ बालोतरा पर कार्रवाई कर बाड़मेर के न्यू हनवंत स्कूल के पास रामनगर निवासी जसराज (23) पुत्र रतनाराम राय को दस्तयाब किया। उसके कब्जे से एक देशी कट्टा व पांच जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। वहीं बाड़मेर के रागेश्वरी पुलिस थाना क्षेत्र के भाटाला निवासी केशव खोड (28) पुत्र कानाराम जाट को दस्तयाब कर उसके कब्जे से दो देसी कट्टे व 13 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि हथियारों के खरीद-फरोख्त के लिए इनसे पूछताछ की जा रही है। इनसे जुड़े अन्य आरोपियाें की तलाश जारी है। अवैध हथियारों की इस कार्रवाई में हैड कांस्टेबल गणेशाराम हैड व कांस्टेबल उदयसिंह की प्रमुख भूमिका रही है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग