28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी की वारदात का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

-सोने का तिमणियां और बाइक बरामद, पहले कर चुका है 14 बार चोरी

less than 1 minute read
Google source verification

बाड़मेर. रीको पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधी के कब्जे से पांच तोला सोने का तिमणिया और घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है।

थानाधिकारी देवाराम व टीम ने एक घर मे हुई चोरी की वारदात के मामले में वीरमाराम मेगवाल निवासी कानासर गोलाई पुलिस थाना शिव को दस्तयाब किया। पूछताछ करने पर उसके वारदात कबूल करने पर गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर पांच तोला सोने का तिमणियां और बिना नम्बर की बाइक बरामद की गई।

दोपहर में हुई थी चोरी

प्रार्थी बाबूलाल निवासी धने का तला ने पुलिस थाना रीको में प्रकरण दर्ज करवाया था कि उसके घर 14 अगस्त को दोपहर के समय अज्ञात चोर पांच तोला सोने का तिमणिया और 17 हजार नकद चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। टीम ने आठ दिन में आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस टीम में थानाधिकारी के अलावा एएसआई लूणदान, कांस्टेबल पुखराज, शेरसिंह, नगाराम व चालक कांस्टेबल कुंभाराम शामिल रहे।

शिव थाने का हिस्ट्रीशीटर है नकबजन

आरोपी विरमाराम आला दर्जे का नकबजन है। उसके खिलाफ पूर्व में कुल 16 प्रकरण दर्ज है। जिसमें 14 बार चोरी, एक एनडीपीएस एक्ट व एक प्रकरण विद्युत अधिनियम का दर्ज है। वह पुलिस थाना शिव का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस उससे गहनता के साथ पूछताछ कर रही है।