
टैंकर में मिली 47 लाख की अवैध शराब
आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार शाम को मेगा हाइवे पर पायला कला के पास अवैध शराब परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। टीम ने एक टैंकर में बनाए गए बॉक्स से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गणना में 310 कर्टन शराब मिली जिसकी कीमत 47 लाख रुपए आंकी गई। आबकारी टीम की एक सप्ताह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
आबकारी निरीक्षक भंवरलाल सारण ने बताया कि अवैध शराब परिवहन की रोकथाम के लिए पायलाकला के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान एक टैंकर आया, जो संदिग्ध लगा।
सख्ती से पूछताछ
टैंकर चालक मांगीलाल पुत्र प्रहलादराम विश्नोई निवासी डाबल, सांचोर से पूछताछ की तो चालक घबरा गया। उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने टैंकर में अवैध शराब भरी होना बताया। इस पर टैंकर खोल कर तलाशी ली गई तो उसमें बॉक्स बना कर अंदर अवैध शराब के कर्टन भरे हुए थे।
Published on:
21 Sept 2023 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
