20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर

बेखौफ अपराधी, थैले में भरकर ले जा रहा था अवैध हथियार, 4 अवैध पिस्टल व 12 कारतूस बरामद

पैदल जा रहा आरोपी, पुलिस को देखकर भागने लगा

Google source verification

बाड़मेर सदर पुलिस व डीएसटी ने कार्रवाई करते हुए पैदल जा रहे एक आरोपी के कब्जे से 4 अवैध पिस्टल, 4 मैग्जीन व 12 कारतूस बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है।

जिला स्पेशल टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि ठाकराराम नाई निवासी रामदेरिया जो अवैध हथियार खरीद फरोख्त का धंधा करता है वह भारी मात्रा में अवैध हथियार लेकर धोरीमन्ना रोड से बाड़मेर शहर की तरफ आ रहा है। डीएसटी व पुलिस थाना सदर बाड़मेर की टीम ने एनएच 68 पर एक होटल के सामने नाकाबंदी की। इस दौरान आरोपी ठाकराराम पैदल आते हुए दिखा, लेकिन पुलिस को देखकर भागने लगा। टीमों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। आरोपी के पास मिले एक थैले की तलाशी में 4 अवैध पिस्टल, 4 मैग्जीन व 12 कारतूस मिले।
अवैध हथियारों को लेकर पूछताछ
पुलिस ने अवैध हथियार व कारतूस जब्त कर आरोपी ठाकराराम पुत्र पताराम नाई निवासी रामदेरिया काश्मीर पुलिस थाना शिव को गिरफ्तार किया गया। आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अवैध हथियारों को लेकर पूछताछ की जा रही है।
इस टीम ने की कार्रवाई
सदर थानाधिकारी किशनसिंह, अमीनखां प्रभारी डीएसटी टीम बाड़मेर, हैड कांस्टेबल केसराराम व गुलाब खां, कांस्टेबल किशोर कुमार, शिवरतन, प्रेमकुमार, जसवंत, सुरेश कुमार व शंकरसिंह शामिल रहे।