
बालोतरा जिला पुलिस की डीएसटी टीम ने गुरुवार देर रात को पचपदरा थाना क्षेत्र में एक कबाड़ी की दुकान पर कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा डीजल, तांबा व लोहा बरामद किया है, जो पुलिस को प्राथमिक तौर पर चोरी का प्रतीत हुआ। कबाड़ी से 16 सौ लीटर डीजल व 3 क्विंटल तांबा व लोहा बरामद करने के साथ मौके से चार जनाें को दस्तयाब किया, जिनसे बरामद माल को लेकर पूछताछ कर रही है। पचपदरा के समीप गुरुवार देर रात पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसटी टीम ने एक कबाड़ी की दुकान पर दबिश दी। कबाड़ी दुकान में 16 सौ लीटर डीजल व 3 क्विंटल तांबा व लोहा मिला, जिसके दस्तावेज कबाड़ी संचालक के पास नहीं मिलने से वह प्रथमदृष्टया चोरी का होना सामने आया। जिस पर पुलिस ने डीजल, लोहा व तांबा जब्त कर लिया।
माल को लेकर पूछताछ
वहीं कबाड़ी दुकान से 4 को दस्तयाब कर पचपदरा थाना पुलिस को सौंपा गया है। पचपदरा पुलिस दस्तयाब किए चारों जनों से जब्त माल को लेकर पूछताछ कर रही है।
Published on:
13 Oct 2023 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
