6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाड़मेर के जसोल थाने से फरार 2 महिलाओं का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

-हैड कांस्टेबल सहित तीन को किया जा चुका है निलंबित-दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला किया दर्ज, तलाश जारी

2 min read
Google source verification
बाड़मेर के जसोल थाने से फरार 2 महिलाओं का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

बाड़मेर के जसोल थाने से फरार 2 महिलाओं का दूसरे दिन भी नहीं लगा सुराग

जसोल माता राणी भटियाणी मंदिर में चोरी के संदेह में मंगलवार रात जसोल थाने लाई गईं जयपुर जिले के कोटपूतली क्षेत्र की दो महिलाओं के थाने से गायब होने के मामले में गुरुवार को भी पुलिस के हाथ खाली रहे। पुलिस की अलग-अलग टीमें जुटी हुई है। लेकिन महिलाओं का कोई सुराग नहीं लगा है। इस मामले में एक हैड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को एसपी ने सस्पेंड किया जा चुका है।
जानकारी अनुसार चोरी के संदेह में दो महिलाएं बुधवार अलसुबह पौने चार बजे थाने से भाग छूटीं। पुलिस ने सुबह जब थाने में नहीं देखा तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। अपने ही थाने से महिलाओं के फरार होने के दूसरे दिन पता नहीं लगा पाई है। थाने में महिलाओं के अलग से बैरक नहीं है। इसलिए एक कक्ष में उनको बैठाकर रखा था। इसी का फायदा उठाते हुए रात में किसी के नहीं दिखने पर दोनों फरार हुई थी।
महिला के गले से सोने की कंठी चुराई
जानकारी के अनुसार महिलाओं ने जसोल मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में खड़ी एक महिला के गले से सोने की कंठी चुराई। इस बात की सूचना मिलने पर मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें धर दबोचा, लेकिन गैंग की अन्य महिलाएं गायब हो गईं। सुरक्षाकर्मियों के महिलाओं को पुलिस जवानों के सुपुर्द करने पर उन्हें लेकर पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस ने संदेह के आधार पर पकड़ कर लाई गई सावित्री उर्फ सुमित्रा (58) पत्नी रोहिताश और मुन्नीदेवी पत्नी सुरेश बावरी निवासी पूर्ण नगर चमनपुरा निवासी कोटपूतली जिला जयपुर से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। उनसे और पूछताछ करने के लिए पुलिस ने उन्हें मंगलवार को भी पुलिस ने थाने में बैठाए रखा। वहीं इनकी सुरक्षा के लिए यहां कुछ जवानों को तैनात किया गया, लेकिन देर रात करीब &.45 बजे दोनों महिलाएं मौके का फायदा उठा कर भाग छूटीं। लापरवाही बरतने पर पुलिस उ'चाधिकारियों ने रात्रि ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल महेंद्रसिंह, संतरी पार्वती देवी व हुक्माराम को सस्पेंड किया। वहीं दोनों महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है।
दो दिनों से महिलाओं की तलाश में दौड़ रही पुलिस
पुलिस की टीमें थाने से फरार हुई महिलाओं की तलाश में पिछले दो दिनों से लगी हुई है। आरोपी महिलाओं के संभावित स्थानों के अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य ठहरने के स्थानों आदि पर भी लगातार नजर रखते हुए तलाशी की जा रही है। पुलिस जगह-जगह सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाल रही है। लेकिन महिलाओं का सुराग नहीं लगा है।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग