पचपदरा क्षेत्र के बिठुजा गांव की सरहद में शनिवार को एक कृषि कुंए पर पुलिस की विशेष टीम ने दबिश देकर बजरी के अवैध कारोबार में प्रयुक्त एक बैकोलोडर मशीन व एक बजरी से भरा डंपर कब्जे में लेने की कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस की टीम ने दोनों संसाधनों को कब्जे में लेकर खनि विभाग की टीम को सूचना दी। इसके बाद खनि विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच दोनों संसाधनों को जब्त करने के साथ मौके से करीब 45-50 टन अवैध बजरी के स्टॉक को भी जब्त किया। वहीं खनि विभाग के अधिकारियों ने बालोतरा पुलिस थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ बजरी के अवैध खनन व भंडारण करने तथा भंडारित बजरी को बिना अनुमति वाहनों में भरवाने का मामला दर्ज करवाया गया है।
डंपर भरवाए जाने की सूचना पर दबिश
प्रदेश में बजरी समेत अन्य खनिजों के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बाड़मेर पुलिस की विशेष टीम ने प्रभारी जयराम मुंडेल के नेतृत्व में शनिवार सुबह करीब 9 बजे बिठुजा गांव की सरहद में एक कृषि कुंए पर बजरी के अवैध स्टॉक कर डंपर भरवाए जाने की सूचना पर दबिश दी।
खनि विभाग की टीम को सूचना
इस पर मौके पर एक अवैध बजरी से भरा डंपर व बजरी भरने में प्रयुक्त बैकोलोडर मशीन को कब्जे लेकर खनि विभाग की टीम को सूचना दी। सूचना पर खनि अनुदेशक गगनेश उपाध्याय मय टीम मौके पर पहुंचे तथा मौके पर पड़े बजरी के स्टॉक का माप-तौल किया गया। इसके बाद पुलिस की ओर से कब्जे में लिए डंपर व बैकोलोडर मशीन को जब्त कर जसोल पुलिस चौकी में खड़ा करवाया गया। खनि विभाग की टीम ने बजरी के अवैध खनन, भंडारण करने पर बिठुजा निवासी नारायणराम के खिलाफ बालोतरा पुलिस को रिपोर्ट दी। पुलिस ने खनि विभाग की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरु की गई।