29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागाणा मंदिर में 5 साल पहले हुई 20 लाख की चोरी का खुलासा, दो शातिर नकबजन गिरफ्तार

-साल 2017 में दानपात्र का ताला तोड़कर चुराए थे रुपए-अनट्रेस चल रहे मामले में स्पेशल टीम पहुंची आरोपियों तक-तीन जिलों की पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय गिरोह

2 min read
Google source verification
नागाणा मंदिर में 5 साल पहले हुई 20 लाख की चोरी का खुलासा, दो शातिर नकबजन गिरफ्तार

नागाणा मंदिर में 5 साल पहले हुई 20 लाख की चोरी का खुलासा, दो शातिर नकबजन गिरफ्तार

नागाणा के नागणेच्या माता मंदिर में पांच साल पुराने 20 लाख रुपए चोरी के मामले में पुलिस ने अंतराज्यीय गिरोह के दो आरोपियों को पकड़ते हुए प्रकरण का पर्दाफाश किया है। बाड़मेर सहित दो अन्य जिलों की पुलिस ने गिरोह के दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 19 फरवरी 2017 को मंडली थाने में मां नागणेच्या माता ट्रस्ट नागाणा के वरिष्ठ प्रबंधक भीखसिंह ने रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें घटनाक्रम का जिक्र करते हुए बताया कि 19 फरवरी की सुबह मंदिर के पुजारी ने दरवाजा खोला तो दानपात्र का ताला टूटा मिला। सिजमें करीब 20 लाख रुपए थे, जो चोरी हो गए। चोर मंदिर परिसर के पीछे के झरोखे से घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
अनट्रेस मामले का खुलासा
पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने मामले के वर्ष 2017 से अनट्रेस रहने को गंभीरता से लेते हुए वारदात को खोलने के निर्देश दिए थे। एसपी के निर्देश पर मंडली थानाधिकारी कमलेश गहलोत व टीम के लगातार प्रयासों के बाद प्रकरण में सिरोही जिले के नकबजनों के हाथ होने का सुराग लगा। पुलिस टीम को मिले सुराग के चलते मंडली थाने की विशेष टीम को सिरोही भेजा गया। टीम ने सिरोही पुलिस की मदद से छैलसिंह व प्रकाश नट को दस्तयाब किया। दोनों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने नागाणा मंदिर में नकबजनी की घटना को अपने सहयोगी नरेश, प्रवीणसिंह व कमलेश के साथ मिलकर अंजाम देना कबूल किया। दोनों को जिला सिरोही से दस्तयाब करते हुए प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। सिराही के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरसिंह चम्पावत का विशेष सहयोग रहा।
आला दर्जे के नकबजन व शातिर आरोपी
पुलिस टीम ने प्रकाश (30) उर्फ भायाराम पुत्र टोपाराम उर्फ टोपिया नट निवासी नादिया पुलिस थाना पिंडवाडा सिरोही, हाल निवासी कुम्भारिया पुलिस थाना अंबाजी गुजरात तथा छैलसिंह (30) पुत्र वरदसिंह चौहान निवासी वराडा पुलिस थाना बरलुट, सिरोही को गिरफ्तार किया है। दोनों से प्रकरण में माल बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है। दोनों आरोपी आला दर्जे के नकबजन व शातिर बदमाश है। कई वारदातों में गिरफ्तार हो चुके है। जिनमें करीब दर्जन भर से अधिक गिरफ्तारी वारंट में वांटेड है। कई थानों में आरोपियों के खिलाफ स्थायी वारंट भी जारी है।
ये रहे टीम में शामिल
मंडली थानाधिकारी सहित थाने के हैड कांस्टेबल महेन्द्रसिंह, कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, कानाराम, भरतलाल, बुलीदानसिंह, घनश्याम तथा अनादरा सिरोही थाने के कांस्टेबल देवेंद्रसिंह व सुमरेपुर थाने के सुरेंद्रसिंह टीम में शामिल रहे।

Story Loader