28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्जा उतारने के लिए गहने लूटे, जिसके घर में लकड़ी का किया था वहीं वारदात

मोतीसरा लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तारबुजुर्ग महिला की लूटी थी कंठी

2 min read
Google source verification

समदड़ी पुलिस ने पांच दिन पहले मोतीसरा गांव में एक बुजुर्ग महिला के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लूट के आरोपियों ने पहले पीडि़त महिला के घर पर काम किया था। इस संदेह को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए दो वर्ष पहले घर में काम करने वालों को दस्तयाब कर पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया। पुलिस की पूछताछ में यह पता चला कि आरोपी उधार लेने की प्रवृत्ति का आदी है। उधारी चढऩे पर चोरी की वारदात कर डाली। जिससे उधारी चुका सके।

थानाधिकारी दाउद खान ने बताया कि गत शुक्रवार रात बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने मोतीसरा निवासी पुरखाराम चौधरी के घर में घुसकर वहां सो रही उसकी पत्नी के गले से सोने की कंठी लूट कर भाग गए थे। इस लूट को अंजाम देने वाले आरोपी मनोहर भारती पुत्र केशा भारती गोस्वामी व नरपतराम पुत्र रूघाराम भील निवासी मुरडीया पुलिस थाना रोहट जिला पाली को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने लूट को अंजाम देना स्वीकार किया।
दो वर्ष पूर्व किया था काम
आरोपी मनोहर भारती ने दो वर्ष पहले पीड़िता के घर लकड़ी का काम किया था ऐसे में उसे घर में पति-पत्नी के अकेले रहने के साथ घर की हर लोकेशन पता थी। लूट को अंजाम देने के लिए एक अन्य नरपतराम को साथ लेकर गत शुक्रवार को बाइक पर शाम आठ बजे मोतीसरा गांव पहुंचे। वहां दो घंटे उन्होंने खेतों में छुपकर बिताए। रात को अंधेरा होने पर साढ़े दस बजे घर में घुसकर सो रही बुजुर्ग महिला के गले से सोने की कंठी लूट कर भाग गए।
बदमाश प्रवृति का है आरोपी
पुलिस ने बताया की लूट का आरोपी मनोहर भारती आवारा व बदमाश प्रवृति का है। इसने लोगों के उधार रुपए लिए जिसके वापस नहीं चुका पाने से उस पर कर्ज बढ़ गया। इसी कर्जे को उतारने के लिए इस घटना को अंजाम दिया। दूसरा आरोपी नरपत जालोर जिले की एक ग्रेनाइट फैक्टरी में काम करता है जो एक सप्ताह पहले अपने गांव गया था। वहां से इस वारदात में शामिल हो गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।