29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोर आगे-आगे और पुलिस पीछे-पीछे, एक ही रात में 5 स्थानों पर चोरी की वारदातें, पुलिस के सामने ही भाग छूटे

चोरों ने पुलिस को भी चकमा दे दिया पुलिस ने दुकानदारों को खुद बताया

less than 1 minute read
Google source verification
चोर आगे-आगे और पुलिस पीछे-पीछे, एक ही रात में 5 स्थानों पर चोरी की वारदातें, पुलिस के सामने ही भाग छूटे

चोर आगे-आगे और पुलिस पीछे-पीछे, एक ही रात में 5 स्थानों पर चोरी की वारदातें, पुलिस के सामने ही भाग छूटे

बायतु उपखंड मुख्यालय पर तड़के बायतु बाजार के करणी मार्केट की तीन दुकानों समेत कुल पांच दुकानों में ताले तोड़ कर हुई चोरी के मामले में चोरों ने पुलिस को भी चकमा दे दिया। यहां तक कि चोर पुलिस के सामने ही भाग छूटे।
जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान पुलिस बायतु रोड़वेज बस स्टैंड पर पहुंची जहां श्रीबालाजी कम्प्यूटर दुकान का शटर खुला दिखाई दिया। यहां पुलिस वाहन देखकर अज्ञात चोरों ने मौके से दौड़ना शुरू किया। पुलिस के सिपाही पीछे भी भागे, मगर अज्ञात चोर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दुकानदारों को घटना के बारे में सूचना दी। पुलिस की सूचना पर दुकानदार घटना स्थल पर पहुंचे, जहां दुकानों के शटर व ताले टूटे हुए व सामान बिखरा हुआ पड़ा था। पुलिस चोरों का पीछा करने लगी तभी माधासर गांव में स्थित दो घरों में चोर घुसने की सूचना मिली।
सुराग नहीं हाथ नहीं लगा
जानकारी के मुताबिक माधासर स्थित घटना स्थल का मौका मुआयना कर वापस लौटी तो चोर तहसील रोड स्थित एक दुकान के बाहर खड़ी कंवराराम की पिकअप व दलाराम की बाइक भी चुरा कर ले भागे। पुलिस ने मामला दर्ज कर सोमवार को दिनभर इन चोरों की खोजबीन की कोई सुराग नहीं हाथ नहीं लगा।

Story Loader