6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपराधियों पर शिकंजा, 176 स्थानों पर दबिश देकर 112 अपराधियों की धरपकड़

-अभियान में कुल 112 अपराधी गिरफ्तार करने में सफलता-58 किलो अवैध डोडा पोस्त और अवैध शराब बरामद

less than 1 minute read
Google source verification
अपराधियों पर शिकंजा, बाड़मेर में दूसरे दिन भी चला ऑपरेशन वज्रघात

अपराधियों पर शिकंजा, बाड़मेर में दूसरे दिन भी चला ऑपरेशन वज्रघात

बाड़मेर. पुलिस टीमों की ओर से लगातार दूसरे दिन बाड़मेर जिले में अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन वज्रघात चलाया गया। पुलिस की 59 स्पेशल टीमों ने सीओ के नेतृत्व में थानाधिकारियों ने योजनाबद्ध कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसा। टीमों ने कुल 176 स्थानों पर दबिश देकर 112 अपराधियों की धरपकड़ की।
जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन वज्रघात लगातार 2 दिन चलाया गया। अभियान में टीमों ने अवैध मादक पदार्थ, स्मैक व शराब जब्त की। वहीं अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया।
पहले दिन पकड़े थे 47 अपराधी
वज्रघात अभियान में पहले दिन शनिवार को 18 टीमों ने कुल 47 अपराधियों को पकड़ा था। स्पेशल 18 टीमों ने 36 स्थानों पर दबिश दी थी। अलग-अलग टीमों में 72 पुलिस अधिकारी व जवान शामिल रहे।
टीमों ने कार्रवाई को दिया अंजाम
-अभियान के दौरान 1 ईनामी अपराधी गिरफ्तार
-कुल 8 हिस्ट्रीशीटर्स को पकड़ा गया
-टीमों ने 30 स्थायी/गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा
-प्रकरणों में वांछित 25 अपराधी गिरफ्त में
-वज्रघात में 48 पर निरोधात्मक कार्रवाई
-अभियान के दौरान थानाधिकारी सेडवा ने 2 प्रकरण व रागेश्वरी व नागाणा में 1-1 सहित 4 प्रकरणों में कुल 58 किलो अवैध डोडा पोस्त, 1.25 ग्राम स्मैक बरामद
-कुल 9 प्रकरणों में 252 पव्वे देसी शराब, 48 बोतल बीयर, 12 बोतल अंग्रेजी शराब व 8 लीटर हथकड़ी शराब जब्त


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग